---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कॉमेडी के साथ होगा ‘पोल डांस’, The Great Indian Kapil Show में कौन बनकर आएगा अगला मेहमान?

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में अब कौन मेहमान बनकर आएगा? साथ ही अगला एपिसोड कब स्ट्रीम होगा? ये पता करते हैं। ये एपिसोड काफी एक्साइटिंग होने वाला है क्योंकि इसमें पोल डांस भी देखने को मिलेगा।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 8, 2024 12:20
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का लेटेस्ट एपिसोड चर्चा में बना हुआ है। रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ में हिस्सा लेकर न सिर्फ शो की शोभा बढ़ाई बल्कि कई दिलचस्प खुलासे भी किए। अब इस एपिसोड के बाद फैंस की उम्मीदें शो से और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगले एपिसोड में कौन आने वाला है और क्या-क्या होने वाला है तो वो भी रिवील हो गया है।

कौन होगा कपिल के शो का अगला गेस्ट?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ पोल डांस भी दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। अब कॉमेडी शो पर कौन पोल डांस करेगा? ये जानने के लिए दर्शक भी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें, इस शो का हर हफ्ते एक फ्रेश एपिसोड आ रहा है। हर हफ्ते नए गेस्ट आकर काउच पर बैठते हैं और हंसी-ठहाकों के साथ शो की TRP बढ़ा देते हैं। ऐसे में अगले गेस्ट कौन होंगे ये भी जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

शो में एक्शन और कॉमेडी का दिखेगा परफेक्ट मिक्सचर

इस वीकेंड पर आने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में ‘बेबी जॉन’ (Baby John) की टीम देखने को मिलेगी और ये एपिसोड एक्शन और कॉमेडी का परफेक्ट ब्लेंड होगा। वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी एक्ट्रेसेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) के अलावा ‘बेबी जॉन’ के को-प्रोड्यूसर एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ अगले शनिवार इस कॉमेडी शो की शोभा बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: निमोनिया के बाद अब Saira Banu को क्या हुआ? कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

कब और कितने बजे स्ट्रीम होगा कपिल के शो का अगला एपिसोड?

इस दौरान वरुण धवन शो में पोल डांस करते हुए भी नजर आने वाले हैं और उन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें, कपिल के शो का ये नया एपिसोड अगले शनिवार यानी 14 दिसंबर को आने वाला है। रात 8 बजे वरुण धवन वाले इस एपिसोड का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो जाएगा। तब तक फैंस रेखा वाले ताजा एपिसोड का लुत्फ उठा सकते हैं। रेखा का ऑरा और उनका चार्म किसी को भी अट्रैक्ट कर लेगा और उनकी मजेदार बातें सुन आप भी गुदगुदाने लगेंगे।

First published on: Dec 08, 2024 12:20 PM

संबंधित खबरें