---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Great Indian Kapil Show Season 3: Netflix पर लौट रहे कपिल शर्मा, जल्द खत्म होगा इंतजार

The Great Indian Kapil Show Season 3: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी पलटन के साथ लौटने के लिए तैयार हैं। इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन तीन गुना धमाल मचाने के लिए लौटेगा।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 4, 2025 10:42
the great indian kapil show season 3 announced by netflix know premiere date cast here
The Kapil Sharma Show Season 3. File Photo

The Great Indian Kapil Show Season 3: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी पलटन के साथ तीन गुना धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं। उनका कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। जाहिर है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो अब टीवी की बजाए नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है। पहले दो सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

वीडियो के जरिए किया अनाउंस

नेटफ्लिक्स इंडिया ने बीते दिनों अपने ऑफिशियल पेज पर वीडियो शेयर करते हुए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन अनाउंस किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, ‘अब 2025 का फनीवार होगा धमाकेदार। खूब सारी हंसी और चमकते हुए सितारों के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 जल्द ही लौट रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर! #TheGreatIndianKapilShow #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix #NextOnNetflixIndia’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का ‘गेम चेंजर’ बना ये सेलिब्रिटी शेफ, दूसरे हफ्ते के टॉप 3 में ये सितारे

इस बार क्या होगा खास?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन अनाउंस करते हुए मेकर्स ने यह भी बताया है कि इस बार शो में क्या खास देखने को मिलेगा? नए सीजन पर बात करते हुए कपिल शर्मा और उनकी टीम ने शेयर किया, ‘हम आपके पसंदीदा मेहमानों के साथ हंसी, रोमांचक बातचीत और मस्ती के साथ एक नए सीजन के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। दुनियाभर के दर्शकों ने हमें जो प्यार और सपोर्ट दिया है, वो असल में अभिभूत करने जैसा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को हंसाना हमेशा से सम्मान की बात रही है। एक बार फिर हमें ऐसा मौका मिलना हमें कृतज्ञता से भर देने जैसा है। इस सीजन में पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ, आप अलग-अलग क्षेत्रों से कुछ आश्चर्यजनक मेहमानों को देख सकते हैं। जल्द ही नई कहानियाें, लेटेस्ट ड्रामा और मजेदार चुटकुलों के साथ सिर्फ द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 पर मिलते हैं!’

कब से शुरू होगा शो?

कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ में इस बार भी अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर नजर आएंगी। इसके अलावा कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर सेलिब्रिटीज के साथ दर्शकों को हंसी के साथ लोटपोट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि तीसरे सीजन की प्रीमियर डेट अभी सामने नहीं आई है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 04, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें