The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन चर्चाओं में बना हुआ है. प्रियंका चोपड़ा के बाद अब शो में भोजपुरी सितारों ने शिरकत की और शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इन सितारों के साथ जमकर मस्ती की. पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ऑडियंस को अपने पुराने मजेदार किस्से सुनाए. इसी बीच मनोज तिवारी और पवन सिंह ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाई और बताया कि कैसे पहले उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीनी पड़ती थी. चलिए आपको भी मनोज तिवारी और पवन सिंह की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताते हैं.
निरहुआ ने सुनाया मजेदार किस्सा
कपिल शर्मा के शो में दिनेश लाल यादव ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘मनोज तिवारी के ड्राइवरों के नाम हम लोगों से जुड़े हैं. इनका जो पहला ड्राइवर था उसका नाम रवि था और दूसरे ड्राइवर का नाम पवन है.’ निरहुआ की ये बात सुनकर सब हंसने लगे, इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि ये एक को-इंसिडेंट है. साथ ही मनोज तिवारी ने आगे कहा कि तुम्हें जानकार हैरानी होगी कि जो मेरा तीसरा ड्राइवर है उसका नाम दिनेश है. इस पर कपिल शर्मा के साथ-साथ दिनेश लाल यादव भी जोर-जोर से हंसने लगे.
यह भी पढ़ें: ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं…’, माही विज ने तलाक के बाद किसके लिया किया स्पेशल पोस्ट?
मनोज तिवारी की स्ट्रगल स्टोरी
वहीं इस मजाक-मस्ती के बीच मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों को लगता है कि ड्राइवर बनना शर्म की बात है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने खुद 3 साल ड्राइवर था और मैंने ड्राइवरी करके ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. तो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. मनोज तिवारी आज भले ही बड़े राजनेता या सिंगर हों लेकिन उन्होंने भी यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से साउथ तक 6 सबसे महंगा स्टार? जिसकी फीस सुनकर मेकर्स के छूट जाते हैं पसीने
पवन सिंह ने मांग कर खाई थी नमकीन
मनोज तिवारी के बाद पवन सिंह ने भी अपने बचपन की कहानी बताई. पवन सिंह ने कहा, ‘जब मैं 5 साल का था, तो हमारे गांव में 2 बड़े सुनार के घर थे. उनके यहां शादी हुई और उन्होंने सभी को खाना भी खिला दिया. वहीं कुछ बच्चे इंतजार में खड़े थे कि हमें भी कुछ खाने को मिले, तो उन लोगों ने उन बच्चों को नमकीन बांटना शुरू कर दी, उन 20 बच्चों के बीच मैं भी था और मैंने भी मांग कर नमकीन खाई थी.’ इसके बाद पवन सिंह ने कहा कि ऐसा ही होता है, इसलिए किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए.










