जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड थे और अब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। जाहिर-सी बात है कि फिल्म को लेकर इंटरनेट वालों ने अपनी राय भी शेयर कर दी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये फिल्म कैसी है, तो आइए आपको बताते हैं कि इंटरनेट यूजर्स ने इसे कैसा रिव्यू दिया है?
क्या कहती है इंटरनेट की पब्लिक?
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने अपनी-अपनी राय रखी है। एक यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू देते हुए कहा कि एक सच्ची कहानी पर आधारित जान की फिल्म बेहद कमाल की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि जॉन ने बेहद कमाल की फिल्म की है। तीसरे यूजर ने कहा कि एक शानदार कहानी। एक और यूजर ने लिखा कि एक शानदार फिल्म। एक और ने लिखा कि एक अच्छी फिल्म। एक अन्य ने लिखा कि फिल्म का प्लॉट बहुत कमाल का है। कुल मिलाकर लोगों ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है।
#TheDiplomat ka plot bahut hi interesting hai! John Abraham ki acting ne ❤️ liya 🔥
Thriller hai, aur tension build-up kaafi accha hai! Bas thoda lengthy laga
Action sequences toh killer hain! John ki intensity dekhni chahiye! 💥 #JohnAbraham #TheDiplomatReview @TheJohnAbraham pic.twitter.com/kF2KxnUnha— Parda Phadke (@PardaPhadke) March 14, 2025
---विज्ञापन---
#TheDiplomat is a well-made film. I couldn’t help admire #ShivamNair’s colour palette & the film’s beautiful camera work helps to coat the dark & intense themes in the movies. #JohnAbraham is very strong as the composed & consistent consulate. Loved him.
— Anuj Radia (@AnujRadia) March 13, 2025
#TheDiplomatReview: No unwanted drama just clear & Straight political thriller
– Career best performance by #JohnAbraham As JP Singh 🔥
– The real story of Uzma Ahmed
There were dull moments in the First Half, but the Second half & Climax will be the best #TheDiplomat pic.twitter.com/nhFNN6459x— MJ Cartels (@Mjcartels) March 12, 2025
#TheDiplomat #FilmReview #TheDiplomat An Edge Of The Seat Thriller Delicately & Diplomatically Executed 👌
(⭐️⭐️⭐️⭐️ Stars)#TheDiplomat is Indeed A Tribute To Late Sushma Swaraj, And A Homage to her Pivotal Efforts in 2017, supporting Indian Diplomat J.P. Singh in bringing… pic.twitter.com/CFwGOOxOq2— HEMANT SANGANEE (@HemantSanganee) March 12, 2025
Movie: The Diplomat
Rating: ⭐⭐⭐½
Review: GRIPPINGJohn Abraham & Sadia Khateeb shine in this compelling political thriller ✨#TheDiplomat #TheDiplomatReview #JohnAbraham #SadiaKhateeb @TheJohnAbraham @sadiakhateeb @wakaoofilms @writish https://t.co/AVVVk04TR6
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) March 13, 2025
फिल्म की कहानी
इसके साथ ही अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक रियल घटना पर बनी है। जेपी सिंह भारतीय डिप्लोमेट हैं, जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित इंडयिन एंबेसी में काम करते हैं। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि इस एंबेसी में अचानक ही एक लेडी घुस जाती है और ये खुद को भारतीय बताती है।
जॉन अब्राहम ने निभाया जेपी सिंह का किरदार
इतना ही नहीं बल्कि वो वहां के लोगों से रिक्वेस्ट करती है कि उन्हें वापस भेजने में वो उनकी ममद करें। इसके आगे की कहानी जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिसमें वो खूब जच रहे हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल ही गई…’, सलमान-शाहरुख से भी अपनी गर्लफ्रेंड को मिला चुके हैं आमिर खान