संजय दत्त और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच ट्रेलर का रिलीज होना लोगों के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। अब अगर आपने फिल्म का ट्रेलर देखा है, तो ठीक है और अगर नहीं देखा है और आप लोगों का रिएक्शन जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिला है?
फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर पर लोगों की राय क्या?
अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर पर अगर लोगों की राय की बात करें तो एक यूजर ने इस ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि लास्ट डायलॉग, बाबा रॉक्स। दूसरे यूजर ने कहा कि फाइनली, फिल्म का बेसब्री से इंतजार। तीसरे यूजर ने कहा कि ये सच में बहुत कमाल है और मैं फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। चौथे यूजर ने कहा कि बाबा रॉक, सब शॉक्ड। एक और ने कहा कि मौनी ने तो कमाल ही कर दिया।

The Bhootnii
यूजर्स ने दिया पॉजिटिव रिव्यू
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि ये बेहद कमाल का है। एक और ने कहा कि मौनी ने अच्छा काम किया है। एक अन्य ने लिखा कि संजय दत्त के डायलॉग ने कमाल कर दिया ट्रेलर में। एक और ने लिखा कि हॉरर-कॉमेडी का ये कॉम्बिनेशन बेहद कमाल का है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार। एक ने कहा कि बहुत ही कमाल का ट्रेलर है। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिव्यू दिया है।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
वहीं, अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय के अलावा सनी सिंह भी अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में कैसा परफॉर्म करती है।
यह भी पढ़ें- Fake Alert: हिना खान या करण जौहर? वायरल वीडियो देख यूजर्स भी हुए कंफ्यूज