The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को लेकर हुआ विवाद अभी भी कम नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच अब फिल्म के मेकर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर दावा किया गया कि फिल्म में विवादित कंटेंट है। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। आइए जानते हैं कि हाईकोर्ट का क्या फैसला है?
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। उन्होंने फिल्म पर विवादित कंटेंट का आरोप लगाया और इसको लेकर फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले की याचिका पर अब हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट के फैसले के बाद विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को राहत मिली है।
कोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि इस मामले को लेकर लेक टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। जस्टिस जय सेनगुप्ता ने मामले की सुनवाई करते हुई इससे जुड़ी सभी कार्यवाही पर स्टे का आदेश दे दिया है। कोर्ट का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ 26 अगस्त तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अब इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 19 अगस्त तय हुई है।
रिसर्च के बाद बनाई गई है ‘द बंगाल फाइल्स’
इसके अलावा अगर फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की बात करें तो फिल्म को बेहद रिसर्च के बाद बनाया गया है। फिल्म की कहानी और इसमें दिखाए जाने वाले हर एक तथ्य पर जानकारी जुटाई गई है। फिल्म से छिपे हुए इतिहास को सामने लाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा अगर फिल्म के मेकर्स की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए अमेरिका में हैं। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी का 19 जुलाई से शुरू हुआ अमेरिका टूर 10 अगस्त को खत्म होगा।
यह भी पढ़ें- ‘प्लेन क्रैश में…’, जब काजोल की मां को मिली बेटी की मौत की खबर, तनुजा का था कैसा हाल?