---विज्ञापन---

महिलाओं की ‘संतुष्टि’ पर फोकस है फिल्म ‘Thank You For Coming’, टोरंटो फेस्टिवल में मिला ये अवार्ड

Thank You For Coming First Review: ऑडियंश का दिल धड़काने के लिए जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में बहुत कुछ ऐसा है, जिस पर आम तौर पर लोग बात नहीं करना चाहते। इसी मिथक को तोड़ना इस फिल्म के डायरेक्टर करण करण बूलानी का अहम उद्देश्य है। यह तो वक्त ही […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 16, 2023 17:54
Share :

Thank You For Coming First Review: ऑडियंश का दिल धड़काने के लिए जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में बहुत कुछ ऐसा है, जिस पर आम तौर पर लोग बात नहीं करना चाहते। इसी मिथक को तोड़ना इस फिल्म के डायरेक्टर करण करण बूलानी का अहम उद्देश्य है। यह तो वक्त ही बताएगा कि रिलीज होने के बाद लोगों के दिलों में यह फिल्म कितनी जगह बना पाएगी, लेकिन इससे पहले इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में गाला वर्ल्ड प्रीमियर अवार्ड हासिल हो चुका है। जानें, क्या कहता है फिल्म का पहला रिव्यू…

बता दें कि भारत में अक्सर संभोग जैसे मसलों पर खुलकर बात करने वाले को अश्लील समझा जाता है। दूसरी ओर यह भी सच्चाई है कि महिलाओं और पुरुषों की गुप्त चिंताओं की पृष्ठभूमि पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों ‘शुभ मंगलम सावधान’ हो, चाहे ‘खानदानी शफाखाना’ या फिर हाल ही में सिनेमाघरों में सन्नी देओल की गदर 2 को टक्कर दे रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 हो, सभी ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं। अब इस फेहरिस्त में डायरेक्टर करण करण बूलानी की भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का नाम भी शुमार होता नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जूनियर एनटीआर अदाकारी में ही नहीं, कार कलेक्शन में भी हिट, उनकी यह कार 6 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार

इस फिल्म की कहानी महिलाओं के चरमसुख संबंधी समस्या पर आधारित है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का इस बार का गाला वर्ल्ड प्रीमियर अवार्ड हासिल कर चुकी इस फिल्म की स्टोरीलाइन को समझने के बाद चरमसुख जैसा शब्द एकदम अटपटा नहीं लगेगा, क्योंकि यह हमारी आधी आबादी की रोजमर्रा की समस्या पर बात करेगी। इसी के साथ इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी का भी बढ़िया कॉम्बिनेशन इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

>

ये नामी कलाकार दिखा रहे हैं एक्टिंग का जलवा

प्रॉड्यूसर एकता कपूर और रेहा कपूर के बैनर तले बनी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और डॉली सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। वहीं अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसी हस्तियां भी स्क्रीन शेयर में हैं। फिल्म में भूमि की भूमिका में कनिका कपूर सारी कहानी का केंद्र हैं।

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़, सनी लियोनी समेत बॉलीवुड के 17 सितारे ED के रडार पर, 5 हजार करोड़ ठगने वाले की शादी का मामला

इसके अलावा इस फिल्म के जरिये पहली भूमि पेडनेकर के एक कामुक अवतार से आपको साक्षात्कार करने का मौका मिलेगा। यह मल्टीस्टारर फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘हांजी’ और ट्रेलर सार्वजनिक हो चुका है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर कामयाब रहा है। इसी के साथ अब हर किसी को रिलीज का इंतजार है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 16, 2023 03:04 PM
संबंधित खबरें