मुंबई: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की शुरुआत काफी धीमी नजर आ रही है।
‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Thank God Box Office Collection Day 3)
25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने मात्र 8 करोड़ से अपनी ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 25% की गिरावट के साथ फिल्म ने महज 6 करोड़ का बिजनेस किया।
अभी पढ़ें – Kantara Box Office Collection Day 14: दो हफ्तों के बाद भी बरकरार है ‘कंतारा’ का क्रेज
अब तीसरे दिन इसमें और भी गिरावट देखने को मिली और गुरुवार को फिल्म का लेक्शन और घटकर 4.15 करोड़ रुपये रही। जिसके बाद अब टोटल कलेक्शन 18.25 करोड़ हो गया है।
सिद्धार्थ की ‘थैंक गॉड’ के साथ ही अक्षय की ‘राम सेतु’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा रही है, लेकिन थैंक गॉड के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
अभी पढ़ें – Bhediya First Song Thumkeshwari Out: कृति सेनन और वरुण धवन संग श्रद्धा कूपर भी ठुमका लगाती आईं नजर
फिल्म के बारे में
कहानी एक अहंकारी रियल एस्टेट ब्रोकर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका ऐक्सिडेंट हो जाता है और उसकी मुलाकात चित्रगुप्त CG से यानी अजय देवगन से होती है। चित्रगुप्त (अजय देवगन) उसके सामने आता है और “जीवन का खेल” खेलता है अब तक के कर्मों का हिसाब मांगता है। अगर सिद्धार्थ जीत जाते हैं, तो उन्हें वापस धरती पर भेज दिया जाएगा। अगर वह हार जाता है, तो उसे नर्क में डाल दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें