Thamma Trailer Out: बॉलीवुड की इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही फैंस को समझ आ जाएगा कि उन्हें ये फिल्म मिस क्यों नहीं करनी चाहिए? मजेदार डायलॉग्स से भरा ये ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है. शुरुआत ही काफी धांसू है- जहां रश्मिका कहती हैं, ‘तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है.’ तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जवाब देते हैं- ‘अरे घंटे की सुरक्षा, हम इंसानों का खून पीएंगे, नए- नए वेताल पैदा करेंगे, सेना बनाएंगे और मैं भूंगी तुम्हारा थामा.’
यह भी पढ़ें: इस मशहूर एक्टर ने उठाईं एक के बाद एक 4 आर्थियां, हर मोड़ पर छूटा अपनों का साया
नवाजुद्दीन कॉमेडी में पड़े सब पर भारी
इसके बाद आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच का फनी सीक्वेंस दिखाया गया है. दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए अपना डर जाहिर करते हैं. इनके बीच होने वाली बातें सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीरियस किरदार तो बेहतरीन तरीके से निभाते हैं, लेकिन कॉमेडी में भी उनका कोई जवाब नहीं है. इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद को कॉमेडी स्टार के रूप में भी साबित करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म में न सिर्फ आयुष्मान खुराना, बल्कि परेश रावल को भी कड़ी टक्कर दे दी है.
यह भी पढ़ें: ‘ये मेल किसी की नौकरी खाएगा…’, Ashneer Grover को मिला Bigg Boss 19 का इनविटेशन, सलमान को लेकर दिया रिएक्शन
रश्मिका और आयुष्मान ने किया लिपलॉक
ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी भी दिखाई गई है। ट्रेलर वीडियो में रश्मिका और आयुष्मान का लिपलॉक सीन भी मौजूद है, जिसे देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी। वहीं, आयुष्मान फिल्म में ड्रैकुला जैसे बनते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अपने दांतों को देखकर वो इतना डर गए कि अब उनके करियर का क्या होगा? लेकिन उनकी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वो राजमा चावल कैसे खाएंगे? हालांकि, उन्हें थोड़ी देर बाद जब वो अपनी शक्तियों का अहसास हुआ, तो मजा ही आ गया।
परेश ने भी जमाया रंग
परेश रावल फिल्म में आयुष्मान खुराना के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं. अपने बेटे को बदला हुआ देखकर वो पुलिस में उसकी कंप्लेंट करते हैं. परेश फिल्म में आयुष्मान के दांत देखकर कहते हैं कि अपने पंचिंग मशीन जैसे दांत दिखा और फिर ये देखकर वो खुद ही डर जाते हैं. इतना ही नहीं परेश के कहने पर पुलिस इस मामले की जांच भी करती है. फिल्म में फैंस को एक्शन, ड्रामा, रोमांस और आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा. अब लोगों को ये ट्रेलर पसंद आ रहा है. आपको बता दें, ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.