Thamma Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. 3 दिनों में आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को लगातार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?
‘थामा’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘थामा’ की कमाई में तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली. तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ की कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 19.38% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 7.52%, दोपहर के शो 19.35%, शाम के शो 25.52% और रात के शो 25.14% रहे. मूवी ने अब तक तीन दिनों में 55.10 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अपकमिंग दिनों में भी इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Thamma या Deewaniyat… तीसरे दिन किसका चला जादू? जानें लेटेस्ट कलेक्शन
इन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड
आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने 3 दिनों में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’, राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 1’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ शामिल हैं. तीन दिनों में ‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11.4 करोड़, ‘भूल चूक माफ’ ने 28 करोड़, ‘बागी 4’ ने 31.25 करोड़, ‘केसरी चैप्टर 1’ ने 37.9 करोड़ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 24.75 करोड़ की कमाई की. इन आंकड़ों के हिसाब से ‘थामा’ इन 5 फिल्मों से कहीं ज्यादा आगे है.
यह भी पढ़ें: BOX Office Collection: दूसरे दिन गिरी ‘थामा’ की कमाई, फिर भी हाफ सेंचुरी से कुछ कदम दूर, जानिए ‘एक दीवाने…’ का हाल
फिल्म में कौन-कौन?
‘थामा’ की कास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी लीड रोल में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर भी कास्ट की खूब तारीफ हो रही है. इसके साथ ही फिल्म की कास्ट ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. मूवी के गानों से लेकर कहानी तक काफी पसंद की जा रही है. वहीं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को ऑडियंस पहली बार पर्दे पर देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं.










