Thalapathy Vijay Film Leo: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है, जो निराश कर सकती है। दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ (Leo) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। बीते दिनों फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां फैंस ने एक्साइटमेंट में सिनेमाघरों में की कुर्सियों तक को फाड़ दिया था।
वहीं, अब फिल्म की रिलीज और शो को लेकर फैंस के लिए दुखी कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, फिल्म गुरुवार 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन फिल्म के सुबह के शोज को कैंसिल कर दिया गया है। सामने आ रही खबरों की माने तो, चेन्नई पुलिस ने एक स्पेशल टीम की नजर फिल्म पर बनी हुई है, जो इस बात का ध्यान रखने के लिए पूरी तैयार है कि रिलीज वाले दिन थिएटर्स में ऐसा कुछ न हो जैसा ट्रेलर रिलीज वाले दिन हुआ था।
The stage is set for a grand premieres 💥#LEO Telugu and Tamil premiere shows bookings are now opened at @Cinemark 24 Jordan Landing and XD 🔥
North America by @PrathyangiraUS & @AACreationsUS #ThalapathyVijay @actorvijay @7screenstudio @Dir_Lokesh pic.twitter.com/JQeMennrsC
---विज्ञापन---— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) October 14, 2023
यह भी पढ़ें: Salman Khan की Tiger 3 की रिलीज डेट हुई पक्की, आखिर रविवार के दिन ही क्यों दहाड़ेगा ‘टाइगर’?
Leo पर है चेन्नई पुलिस की नजर
रिपोर्ट्स की माने तो, एक्टर की फिल्म ‘लियो’ (Thalapathy Vijay Film Leo) को लेकर राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर राज्य की पुलिस को ये ध्यान रखना है कि उन आदेशों का उल्लंघन न हो। अगर ऐसा कुछ होता है तो उनके लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। इससे पहले 13 अक्टूबर को भी राज्य सरकार की ओर से सिनेमाघरों में ‘लियो’ की स्क्रीनिंग के लिए कुछ शर्तें लगाई थीं। निर्देशों के मुताबिक, केवल पांच शो ही दिखाए जा सकते हैं।
#LeoFilm overseas premiere shows which were planned to start before 9 am ist likely to get CANCELLED. #Leo team might start shows at one specific time across all regions in the world.
#LEOFDFS time… pic.twitter.com/kSuMqq96O0— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 13, 2023
सिनेमाघरों के मालिकों को रखना होगा खास ध्यान
खबरों की माने तो, फिल्म की स्क्रीनिंग 19 से 24 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शुरू होकर 1.30 बजे तक चल सकती है, जिसका सीधा मतलब ये है कि फिल्म के मोर्निंग वाले शो, जो सुबह 4 बजे और 6 बजे से शुरू होते हैं वो नहीं होंगे। साथ ही फिल्म जिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहां के मालिकों को फिल्म दिखाने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी होगी। साथ ही उनको सुरक्षा के कड़े इंतजाम, गाड़ियों की पार्किंग जैसी सुविधाओं का खास ध्यान रखना होगा।
Since there is no ems, where do u think Joseph Vijay's #LeoFilm will land? Opening day record for #Leo have gone out of possibility now
Top TN opener#Valimai-₹36.17cr#Annaatthe-₹34.92cr#2Point0-₹33.58cr
Top WW Openers[Tamil]#2Point0-₹117.24cr#Kabali-₹105.70cr… pic.twitter.com/PqcJTXKV5j
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 14, 2023
Leo की एडवांस बुकिंग मचा रही धमाल
वहीं अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग की बात की जाए तो, मेकर्स और स्टार कास्ट उम्मीद लगा रही है कि फिल्म रिलीज होते ही नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन जबरदस्त हो सकता है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स को पुलिस और सरकार की ओर से दिया ये झटका काफी महंगा साबित हो सकता है।