Tere Ishq Mein Box Office Day 1 Prediction: धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म आज यानी 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने फिल्म का जब से ट्रेलर जारी किया है, तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धनुष की ‘रांझणा’ की तरह ही इस फिल्म का भी बज ऑडियंस में बना हुआ है. फिल्म में कृति सेनन और धनुष की जोड़ी पहली बार ऑडियंस को देखने को मिलेगी. फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. वहीं अब फिल्म की पहले दिन की कमाई का प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं पहले दिन ‘तेरे इश्क में’ कितनी कमाई कर सकती है?
फिल्म की एडवांस बुकिंग
धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को हिंदी फैंस और साउथ फैंस का फायदा मिल सकता है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5.64 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म के शो 13635 बुक हो चुके हैं. वहीं एडवांस बुकिंग में टिकट बेचने की बात की जाए तो अब तक फिल्म के 2,40,780 टिकट बेचे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 120 Bahadur की रफ्तार में लगातार गिरावट, 7वें Masti 4 ने लूटा बॉक्स ऑफिस
पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन ‘तेरे इश्क में’ 9 से 11 करोड़ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो धनुष के लिए ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन जाएगी. इससे पहले साल 2013 में आई धनुष और सोनम कपूर की ‘रांझणा’ ने पहले दिन 5-6 करोड़ के बीच में बिजनेस किया था. वहीं ‘तेरे इश्क में’ ने तो इतनी कमाई एडवांस बुकिंग में ही कर ली है. आंकड़ों के हिसाब से तो लग रहा है कि ‘तेरे इश्क में’ ‘रांझणा’ को पीछे छोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Tere Ishq Mein से पहले OTT पर देखें 2 घंटे 20 मिनट की रोमांटिक फिल्म, लव स्टोरी देख निकल पड़ेंगे आंसू!
कृति सेनन और धनुष की जोड़ी
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘तेरे इश्क में’ का जब से पहला पोस्टर जारी किया गया था, तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खलबली मच गई थी. ‘रांझणा’ के बाद अब ‘तेरे इश्क में’ फिल्म में ऑडियंस को धनुष रोमांटिक आशिक के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं कृति सेनन के साथ धनुष की जोड़ी को पसंद भी किया जा रहा है. अब रिलीज के बाद ही देखने को मिलेगा कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाती है या नहीं.










