आजकल पाकिस्तानी शोज का बहुत ट्रेंड चल रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ड्रामा की खूब रील्स और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इंडिया में भी इन शोज की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और भारतीय भी बेहद चाह कर इन सीरियल्स को देखते हैं। अगर आप भी पाकिस्तानी टीवी शोज देखना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि किस शो को देखें, तो हम आपको उन पांच पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में बता रहे हैं, जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
टॉप 5 पाकिस्तानी टीवी ड्रामा
तेरे बिन
पाकिस्तानी के पॉपुलर टीवी शो की बात करें तो इसमें ‘तेरे बिन’ शो आता है। इस शो ही बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसमें मीरब और मुर्तसिम की कहानी है। इस शो की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि कैसे मीरब और मुर्तसिम एक-दूसरे से शादी नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी उनकी शादी हो जाती है और कैसे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। हालांकि, इस दौरान शो में आए ट्विस्ट और सस्पेंस भी बेहद कमाल के हैं। शो में वहाज अली (खान मुर्तसिम खान) के किरदार में हैं और युमना जैदी ने (मीरब) का रोल निभाया है।
खुदा और मोहब्बत
पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा की बात हो और ‘खुदा और मोहब्बत’ का नाम ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? जी हां, ‘खुदा और मोहब्बत’ पाकिस्तानी के टॉप रोमांटिक ड्रामा में आता है। इस शो के तीन सीजन हैं और तीनों ही बेहद पॉपुलर हैं। लोगों ने शो के तीनों पार्ट को खूब प्यार किया है। बता दें कि शो में फिरोज खान, इकरा अजीज, जावेद शेख और अन्य स्टार्स भी शामिल हैं।
मेरे हमसफर
बात अगर पाकिस्तानी ड्रामा की हो रही है और उसमें हानिया आमिर लीड रोल निभा रही हैं, तो जाहिर है कि ये कमाल होगा। जी हां, ‘मेरे हमसफर’ में हाला की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने पेरेंट्स से अलग होने के बाद अपने पिता के रिश्तेदारों के साथ रहती है। इस दौरान उसका चचेरा भाई हमजा विदेश से वापस आ जाता है और दोनों की शादी हो जाती है। शो में हानिया आमिर ने ‘हाला’ का रोल प्ले किया है और फरहान सईद ‘हमजा’ के किरदार में हैं।
सुनो चंदा
पाकिस्तानी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा अगर आप देखना चाहते हैं, तो ‘सुनो चंदा’ एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस शो में चचेरे भाई अरसलान (फरहान सईद) और अजिया (इकरा अजीज) की कहानी देखने को मिलेगी। दोनों शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फैमिली की वजह से शादी कर लेते हैं। हालांकि, बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार भी हो जाता है। इस शो का दूसरा पार्ट भी है, जिसमें उनकी शादी के बाद की स्टोरी दिखाई गई है।
कभी मैं कभी तुम
इसके अलावा ‘कभी मैं कभी तुम’ भी बेहद पॉपुलर पाकिस्तानी शो में से एक है। इस शो में शरजीना और मुस्तफा की कहानी है। शरजीना एक जिम्मेदार महिला है लेकिन मुस्तफा एक लापरवाह शख्स है। दोनों की शादी बेहद अलग सिचुएशन में होती है और इसके बाद दोनों के सामने कई परेशानियां आती हैं, लेकिन दोनों इस दौरान एक-दूसरे का साथ देते हैं और इस बीच उन्हें प्यार भी हो जाता है। शरजीना का रोल हानिया आमिर ने निभाया है और मुस्तफा के किरदार में फहाद मुस्तफा हैं।
यह भी पढ़ें- ‘किसी ने छोटी, तो किसी ने पहनीं ट्रांसपेरेंट ड्रेस…’, अजीबो-गरीब फैशन की वजह से इन हसीनाओं का बना मजाक