---विज्ञापन---

टेलीविजन

कहां हैं ‘रामायण’ के लव-कुश? एक तो बन गया कंपनी का CEO, कभी सांप से डराकर करवाए जाते थे सीन

रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'रामायण' हमेशा से ही पसंद किया गया है. समय-समय पर इससे जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं. ऐसे में आज आपको लव-कुश के बारे में बता रहे हैं कि वह सालों बाद अब कहां हैं. बताया जाता है कि दोनों सेट पर बहुत शरारती थे.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 31, 2025 15:51
Where is Ramanand Sagar luv Kush, Ramayana, Ramayana Luv Kush mayuresh kshetramade
कहां हैं 'रामायण' के लव-कुश? (फोटो- स्वप्नील जोशी/ इंस्टाग्राम)

रामानंद सागर के ऐतिहासिक टीवी सीरियल ‘रामायण’ हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. राम-सीता लक्ष्मण से लेकर लव-कुश तक इस सीरीयल का हर किरदार दर्शकों का पसंदीदा रहा है. इससे जुड़े काफी किस्से और कहानियां भी रही हैं. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था और लोग इन्हें आज भी भगवान के जैसे पूजते हैं. ऐसे में आज आपको लव-कुश के बारे में बता रहे हैं कि इस यादगार रोल को प्ले करने वाले वो चाइल्ड आर्टिस्ट कौन थे और आज कल कहां हैं.

शत्रुघन सिन्हा के बेटे थे लव-कुश के लिए पहली पसंद

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लव-कुश का रोल प्ले करने वाले कलाकार कोई और नहीं बल्कि स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे थे. बताया जाता है कि इसके पहले रामानंद सागर ने शत्रुघ्न सिन्हा के जुड़वां बेटों, लव और कुश सिन्हा को कास्ट करने के बारे में सोचा था. लेकिन उनका ये सोचना सफल नहीं हो पाया था. अंत में रामानंद सागर ने महाराष्ट्र के दो लड़कों स्वप्निल जोशी को कुश और मयूरेश क्षत्रमाडे को लव के रोल में कास्ट किया था और उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था. रामानंद सागर ने एक इंटरव्यू में लव कुश के बारे में बात करते हुए बताया था कि दोनों असल जिंदगी में काफी शरारती थे. कई बार तो ऐसा होता था कि वह शूटिंग से भी इनकार कर देते थे.

---विज्ञापन---
Ramayana luv Kush swwapnil joshi

यह भी पढ़ें: ‘इस्लाम के खिलाफ है…’, नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में की पूजा, चढ़ाया जल तो भड़के मौलाना ने बताया ‘पाप’

Ramayana luv Kush mayuresh kshetramade

सांप से डराते थे रामानंद सागर

रामानंद सागर ने लव-कुश से जुड़ा एक और किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था कि एक सीन की शूटिंग के लिए वह सेट पर सांप ले आए थे. जब एक सांप टोकरी से फिसल गया तो लड़के डर गए थे. तभी से रामानंद सागर ने खुली हुई सांपों की टोकरी को एक मजाकिया तरीके से उन्हें डराने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. जब भी वो शरारत करते तो वह टोकरी का थोड़ा सा ढक्कन खोल देते थे. इससे वह अनुशासन में आ जाते थे. डायलॉग्स भी सही से बोलने लगते थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 17 का दूसरा करोड़पति, CRPF जवान ने सेकंड भर में दिया 1 करोड़ के सवाल का जवाब, बिग बी भी शॉक्ड

कहां हैं लव-कुश?

बहरहाल, अगर ‘रामायण’ के लव-कुश के बारे में बात की जाए तो स्वप्निल जोशी यानी कि कुश मराठी के लोकप्रिय एक्टर हैं. स्वप्निल ‘मितवा’, ‘दिशवारी’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं दूसरे मयूरेश क्षत्रमाडे न्यू जर्सी में हैं और बड़े पद पर काम कर रहे हैं. वह विदेश की बड़ी कंपनी में सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. वह एक कमाल के राइटर भी हैं. उन्होंने दो विदेशी लेखकों के साथ ‘स्पाइड एंड डेवलपमेंट’ किताब लिखी थी.

First published on: Dec 31, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.