---विज्ञापन---

टेलीविजन

Shark Tank India 5 के 15 शार्क्स, नेटवर्थ में कौन आगे? जानिए कब और कहां देख पाएंगे शो

Shark Tank India 5: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का पांचवा सीजन इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसमें 15 शार्क्स नजर आने वाले हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं आप इसे कब और कहां देख पाएंगे और किसकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 3, 2026 11:36
Shark Tank India 5
Shark Tank India 5 के 15 शार्क्स (File photo)

Shark Tank India 5: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसे जल्द ही ऑनएयर किया जाएगा. इसमें 15 शार्क्स नजर आने वाले हैं. इसमें अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमित जैन जैसे कई नए शार्क्स के नाम शामिल हैं. वहीं, सबसे पॉप्युलर स्टार्टअपर्स में इन्वेस्ट करने के लिए पैनल में भी कई नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं. इस शो को 5 जनवरी, 2026 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसका फॉर्मेट भी पिछले सीजन्स की तरह ही होने वाला है, जिसमें नए स्टार्टअप्स में इन्वेस्टर्स निवेश करते हुए दिखाई देंगे.

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता, boAT के को-फाउंडर और सीएमओ हैं. वो भी पहले सीजन से इस शो से जुड़े हुए हैं. वह सबसे ज्यादा पॉपुलर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 10-11 मिनट का बनकर तैयार हुआ था ‘संदेशे आते हैं’, अनु मलिक ने रोते हुए बनाई थी गाने की धुन

अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल, शादी डॉट कॉम के फाउंडर और डायरेक्टर हैं. वह शो के पहले सीजन से जुड़े हए हैं और इस बार भी दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही मनी मिंट की मानें तो इसकी नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

विनीता सिंह

इस लिस्ट में विनीता सिंह भी हैं, जो शुगर कॉस्मैटिक्स की सीईओ हैं और को फाउंडर हैं. इसकी नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Haq देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, Shah Bano Case की असलियत दिखाएगी यामी गौतम की फिल्म

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल, के को-फाउंडर और सीईओ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ करीब 610 करोड़ रुपये थी.

नमिता थापर

नमिता थापर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. शार्क टैंक इंडिया पैन की प्रमुख सदस्य रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ करीब 640 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: बैड बॉय के नाम से मशहूर हुआ ये एक्टर, 22 साल छोटी एक्ट्रेस संग लड़ाया इश्क! विवादों से पुराना नाता

कुणाल बहल

कुणाल बहल, स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये हैं. ये नए शार्क हैं. वह चौथे सीजन का हिस्सा रहे थे.

रितेश अग्रवाल

रितेश अग्रवाल, ओये के फाउमडर और ग्रुप सीईओ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 16000 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि वह पैनल की सबसे अमीर शार्क हैं.

यह भी पढ़ें: 90s किड का फेवरेट MTV चैनल हो रहा बंद! 44 तक मिला ऑडियंस का प्यार; जानें क्यों था ये स्पेशल

विराज बहल

विराज बहल, वीब कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 200 से 300 करोड़ के बीच है. वह चौथे सीजन से जुड़े थे.

अमित जैन

अमित जैन, कार देखो और इंश्योरेंस देखो के को-फाउंडर हैं. वह सीजन 2 से साथ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है.

वरुण अलघ

इसके साथ ही, अगर नए शार्क्स और उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो इसमें वरुण अलघ हैं, जो होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के को-फाउंडर और CEO हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 5900 करोड़ रुपये है. वह इसके नए शार्क्स हैं.

शैली मेहरोत्रा

शैली मेहरोत्रा, वह फिक्सडर्मा इंडिया की सीईओ हैं. कंपनी के वैल्यूएशन के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 187 करोड़ है. हालांकि, उनकी नेट वर्थ की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

मोहित यादव

मोहित यादव, स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट के को-फाउंडर हैं. हालांकि, उनकी नेटवर्थ की जानकारी नहीं है.

प्रथम मित्तल

प्रथम मित्तल की नेटवर्थ की भी जानकारी नहीं है. वह मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं.

हार्दिक कोठिया

द इकोनॉमिक टाइम्स’ के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 3,970 करोड़ रुपये है. वह रेजोन सोलर के फाउंडर हैं.

कनिका टेकरीवाल

रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका टेकरीवाल की नेटवर्थ 420 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह जेटसेटगो एविएशन की फाउंडर हैं.

First published on: Jan 03, 2026 11:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.