---विज्ञापन---

टेलीविजन

‘मर्द ऐसी लड़कियों को…’, करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में थी ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस, छलका ब्रेकअप का दर्द

बॉलीवुड हो या फिर टीवी हर इंडस्ट्री में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी' फेम एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपने रिश्ते और ब्रेकअप का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह करोड़पति बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में थीं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 3, 2026 14:06
Bigg Boss ott Fame Sana Makbul, Sana Makbul Speaks on Break up
करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में थी 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस (photo- Sana Makbul/Instagram)

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. वह इस शो की विनर बनीं और पॉपुलैरिटी हासिल की. इससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. ऐसे में अब उन्होंने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप का खुलासा किया और बताया कि वह इस रिश्ते में ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं.

दरअसल, सना मकबूल एक समय पर बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही थीं. दोनों की शादी की खबरें भी काफी रही थीं. दोनों का ब्रेकअप म्यूचुअल तरीके से हुआ था. ऐसे में अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने ब्रेकअप को लेकर बात की और बताया कि इस रिश्ते के टूटने के बाद वह टूट गई थीं. उन्होंने हाल ही में प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और बताया कि जब करियर में ग्रो करते हैं तो रिश्ते में समस्या आनी शुरू हो जाती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: TRP Report: टीवी टीआरपी में नंबर 2 पर आया ‘अनुपमा’, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर कौन?

सना बोलीं- मर्द ऐसी लड़कियों को हैंडल नहीं कर पाते

सना मकबूल ने कहा कि खासतौर पर मर्द ऐसी महिलाओं को हैंडल नहीं कर पाते हैं, जो स्ट्रॉन्ग हेडेड हों. इसे उन्होंने खुद एक्सपीरियंस किया है. यहां वह अपनी लव लाइफ का जिक्र करती हैं और बताती हैं कि अपनी पर्सनल लाइफ में जब वह करियर में आगे बढ़ रही थी तो इसे पसंद नहीं आया इसलिए उनको लगता है कि ये बैलेंस अभी भी सोसाइटी में नहीं है. वो इस चीज से अभी स्ट्रगल कर रही हैं. सना कहती हैं कि वो ऐसी ही हैं और उन्हें ऐसे ही एक्सेप्ट करना होगा. वह उनके साथ एडजस्ट कर सकती हैं. लेकिन, उन्हें एक्सेप्ट करना पड़ेगा. वो दुनिया की परवाह नहीं करती हैं. सना ने कहा कि अगर पर्सनल ग्रोथ की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हों तो ये बात परेशानी की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ के सितारों की फीस हुई रिवील, सनी देओल या वरुण धवन, किसकी हुई चांदी-चांदी?

पर्सनल लाइफ में ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं सना मकबूल

सना मकबूल ने आगे कहा कि जब एक लड़की स्ट्रॉन्ग होती है तो उसे रिश्ते में एक्सेप्ट करना मुश्किल होता है. एक्सेप्टेंस बहुत मुश्किल होता है. उनका मानना है कि मर्द ऐसी लड़कियों को स्वीकार नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि वो इनसिक्योर हो जाते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ में इसका सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनसे प्यार करता था लेकिन अचानक से चीजें उन्हें परेशान करने लगी थीं. कुछ वक्त के लिए वह ये सब समझ नहीं पाई थीं क्योंकि उनकी ओर से कुछ नहीं बदला था.

First published on: Jan 03, 2026 02:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.