Arjun Bijlani Father In Law Prayer Meet: नए साल के मौके पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर का निधन हो गया था. 1 जनवरी 2026 को एक्टर पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा. अब आज 5 जनवरी को अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें तमाम टीवी स्टार्स शामिल हुए और उन्होंने अर्जुन बिजलानी के ससुर को श्रद्धांजलि दी.
प्रेयर मीट में पहुंचे सेलेब्स
सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी से लेकर कई सेलेब्स के वीडियो सामने आए हैं. अभिनेत्री मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंचीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके पैर में चोट लगी है और वो ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं, लेकिन फिर भी वो राकेश चंद्र स्वामी को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स
इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल भी अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रार्थना सभा में पहुंचीं. साथ ही एक्ट्रेस ईशा मालवीय को भी इस दौरान स्पॉट किया गया. इन सबके अलावा अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी प्रार्थना सभा में पहुंचे थे. इनके अलावा आमिर अली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रेयर मीट में आए थे.
1 जनवरी 2026 को हुआ था अर्जुन के ससुर का निधन
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2026 को एक्टर अर्जुन बिजलानी के सुसर और उनकी वाइफ नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया था. साल के पहले दिन ही इतने बड़े दुख का सामना करना पड़ा. फैंस और अभिनेता के चाहने वालों ने उन्हें हिम्मत दी और मुश्किल घड़ी में सहारा दिया.
अर्जुन के चेहरे पर दिखा दर्द
सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट सामने आए थे, जिसमें यूजर्स अभिनेता को ढांढस बांधते नजर आए, लेकिन अभिनेता के चेहरे पर ससुर को खोने का दुख साफ नजर आ रहा था. आज प्रेयर मीट के दौरान भी ये दर्द साफ झलक रहा था. अर्जुन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कितने मायूस नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभिनेता खुद को संभाल भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘मेरी आंखें लाल…’, पैप्स पर क्यों भड़के थे सनी देओल? Hema Malini ने खुद किया खुलासा










