Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आता ही रहता है। शो को लेकर खूब बज भी बन रहा है। शो के शुरू में होने अब ज्यादा लंबा टाइम नहीं है। शो के मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। अब शो की अप्रोच लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है। आइए जानते हैं कि किसे सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है?
किसे मिला बिग बॉस 19 का ऑफर?
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्स एक्टर शैलेश लोढ़ा को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
शैलेश ने अभी नहीं दिया कोई जवाब
इसके अलावा पोस्ट में आगे कहा गया है कि ये जानकारी सही है या नहीं इसके लिए सूत्रों से संपर्क किया गया है। सूत्रों का कहना है कि हां, शैलेश से शो के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस ऑफर का जवाब नहीं दिया है। इसलिए हो सकता है कि शैलेश शो में ना आए। अब वो शो में आएंगे या नहीं नहीं इसकी जानकारी शैलेश के जवाब के आने के बाद ही लगेगी।
शो का प्रीमियर
इसके अलावा अगर बिग बॉस की बात करें शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो के प्रीमियर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। शो के प्रीमियर से पहले एक ‘स्पेशल एपिसोड’ भी आएगा, जिसका नाम ‘अग्नि परीक्षा’ होगा। इसके अलावा बिग बॉस का 19वां सीजन पांच महीने तक चलेगा। सलमान खान शो को तीन महीने तक होस्ट करेंगे और सलमान के अलावा फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर का नाम भी शो के होस्ट की लिस्ट में है।
मेकर्स कर रहे अप्रोच
बता दें कि शो के मेकर्स ने अब तक शो के लिए करीब 45 से 50 लोगों को अप्रोच किया है। इतना ही नहीं बल्कि आए दिन शो की अप्रोच लिस्ट में किसी ना किसी का नाम जुड़ता रहता है। देखने वाली बात होगी कि इस सीजन में कौन-कौन आने वाला है?
यह भी पढ़ें- Raanjhanaa के बाद सिनेमा में घुसने लगा AI, इन फिल्मों में धड़ल्ले से हुआ इस्तेमाल