10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी और इससे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म तान्हाजी में अजय देवगन ने तान्हाजी मालुसरे का रोल प्ले किया था इस फिल्म में काजोल देवगन ने सावित्री बाई का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के किरदार को लोगों का भरपूर प्यार मिला था.
यह भी पढ़ें: यामी गौतम की एक्टिंग की कायल हुईं आलिया भट्ट, ‘हक’ की जमकर की तारीफ
कब हुई थी ‘तान्हाजी’ रिलीज
फिल्म के 6 साल पूरा होने पर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा ‘किला कब्जा हो गया, लेकिन सिंह खो गया, लेकिन कहानी खत्म नहीं हुई… जैसे ही अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर किया उसके बाद से ही ‘तान्हाजी 2’ की चर्चा काफी तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं क्या तान्हाजी का सीक्वल आने वाला है. आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स की ओर से कोई आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि अजय के पोस्ट के बाद अब दर्शक भी फिल्म तान्हाजी के सिक्वल का इंतजार करने लगे हैं.
‘तान्हाजी’ ने कितनी करी थी कमाई
तान्हाजी फिल्म के अंत में घायल होकर शहीद हो गए थे. फिल्म में उनके बलिदान और साहस को बेहतरीन तरीका से दिखाया गया है. हालांकि, उनकी कहानी आगे बढ़ते हुए दिखाई नहीं देती है. लेकिन जब से सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने पोस्ट शेयर की है. तब से फिल्म का सीक्वल आने की संभावना काफी बढ़ गई है. इस फिल्म की कहानी मराठा शासन और मुगलों पर आधारीत थी. आपको बता दें कि अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.फिल्म तान्हाजी को बनाने में 150 करोड़ रुपये की लागत आई थी. हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 361 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.










