साउथ के मशहूर एक्टर का एक चिंताजनक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर एक इवेंट में स्टेज पर ही बेहोश हो गए और उनकी हालत देख वहां अफरा-तफरी मच गई। जाने-माने तमिल एक्टर विशाल को लेकर इस वक्त हर कोई चिंता में है। अचानक एक्टर को क्या हो गया और उनकी इस हालत का कारण क्या है? वो भी सामने आ गया है। आपको बता दें, एक्टर विशाल तमिलनाडु में एक इवेंट का हिस्सा बने थे, लेकिन वहां वो चक्कर खाकर गिर गए। इसके बाद एक्टर को फौरन अस्पताल में ले जाया गया।
एक्टर विशाल लाइव इवेंट में हुए बेहोश
एक्टर विशाल बिना सहारे के चल तक नहीं पा रहे थे, ऐसे में उन्हें पास ही के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। एक्टर को इमरजेंसी ट्रीटमेंट मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 11 मई की है, जब एक्टर बीमार होने के बावजूद Miss Koovagam Transgender Beauty Contest को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे।
काम के चक्कर में खाना छोड़ बिगड़ी हालत
अब एक्टर के मैनेजर का बयान सामने आया है। मैनेजर हरी कृष्णन ने बताया है कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार में थे और थकान से जूझ रहे हैं। बुखार के बावजूद एक्टर अपने बिजी स्केड्यूल के चलते खाना तक छोड़ देते थे। ऐसे में उनकी हालत और भी खराब हो गई। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि एक्टर विशाल पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं। फिलहाल एक्टर या उनकी टीम से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
Eppadi irundha Manusan 🥹#Vishal na take care 🤝
---विज्ञापन---— Tharani ʀᴛᴋ (@iam_Tharani) May 11, 2025
यह भी पढ़ें: Falaq Naaz ने मुसलमानों से किया खास सवाल, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़कीं एक्ट्रेस
बेहोश होते हुए एक्टर का वीडियो वायरल
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद फैंस एक्टर को लेकर टेंशन में आ गए हैं। सभी को उनकी चिंता हो रही है और अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की जल्द रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं। वैसे भी वीडियो में एक्टर के बेहोश होने पर सभी लोग पैनिक हो गए हैं। उम्मीद है कि विशाल सही ट्रीटमेंट और थोड़े रेस्ट के बाद ठीक होकर काम पर दमदार वापसी करेंगे।