---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर साउथ एक्टर स्टेज पर बेहोश, तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

मशहूर साउथ एक्टर विशाल एक लाइव इवेंट के दौरान अचानक स्टेज पर बेहोश हो गए। एक्टर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस घबराए हुए हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 12, 2025 11:53
Tamil Actor Vishal
Tamil Actor Vishal File Photo

साउथ के मशहूर एक्टर का एक चिंताजनक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर एक इवेंट में स्टेज पर ही बेहोश हो गए और उनकी हालत देख वहां अफरा-तफरी मच गई। जाने-माने तमिल एक्टर विशाल को लेकर इस वक्त हर कोई चिंता में है। अचानक एक्टर को क्या हो गया और उनकी इस हालत का कारण क्या है? वो भी सामने आ गया है। आपको बता दें, एक्टर विशाल तमिलनाडु में एक इवेंट का हिस्सा बने थे, लेकिन वहां वो चक्कर खाकर गिर गए। इसके बाद एक्टर को फौरन अस्पताल में ले जाया गया।

एक्टर विशाल लाइव इवेंट में हुए बेहोश

एक्टर विशाल बिना सहारे के चल तक नहीं पा रहे थे, ऐसे में उन्हें पास ही के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। एक्टर को इमरजेंसी ट्रीटमेंट मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 11 मई की है, जब एक्टर बीमार होने के बावजूद Miss Koovagam Transgender Beauty Contest को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

काम के चक्कर में खाना छोड़ बिगड़ी हालत

अब एक्टर के मैनेजर का बयान सामने आया है। मैनेजर हरी कृष्णन ने बताया है कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार में थे और थकान से जूझ रहे हैं। बुखार के बावजूद एक्टर अपने बिजी स्केड्यूल के चलते खाना तक छोड़ देते थे। ऐसे में उनकी हालत और भी खराब हो गई। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि एक्टर विशाल पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं। फिलहाल एक्टर या उनकी टीम से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Falaq Naaz ने मुसलमानों से किया खास सवाल, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर भड़कीं एक्ट्रेस

बेहोश होते हुए एक्टर का वीडियो वायरल

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद फैंस एक्टर को लेकर टेंशन में आ गए हैं। सभी को उनकी चिंता हो रही है और अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की जल्द रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं। वैसे भी वीडियो में एक्टर के बेहोश होने पर सभी लोग पैनिक हो गए हैं। उम्मीद है कि विशाल सही ट्रीटमेंट और थोड़े रेस्ट के बाद ठीक होकर काम पर दमदार वापसी करेंगे।

First published on: May 12, 2025 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें