---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

South Actor GV Babu Death: तेलुगू एक्टर जीवी बाबू के निधन की बुरी खबर सामने आई है। जीवी बाबू ने आज अपनी अंतिम सांस ली और डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने इसकी पुष्टि की है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 25, 2025 14:07
Actor GV Babu Death
Actor GV Babu Death

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर मिली है। हाल ही में एक्टर मुकुल देव का निधन हुआ है और अब एक और कलाकार की मौत हो गई। मशहूर साउथ एक्टर जीवी बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे। जीवी बाबू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जीवी बाबू ने अपनी पूरी जिंदगी थिएटर में बिताई है और तेलुगू फिल्मों में भी खूब नाम कमाया। वहीं, आज उन्होंने दम तोड़ दिया। जीवी बाबू को उनकी फिल्म Balagam के लिए जाना जाता था।

जीवी बाबू का निधन

अब इसी फिल्म के डायरेक्टर वेणु येलदंडी ने जीवी बाबू के निधन की पुष्टि की है। डायरेक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एक्टर के जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने एक्टर को श्रद्धांजलि भी दी है। अपने इस पोस्ट में डायरेक्टर ने जीवी बाबू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवी बाबू अब नहीं रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन थिएटर में बिताया। अंतिम दिनों में, मुझे बलगम के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

---विज्ञापन---

क्या है एक्टर के निधन का करण?

बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था और इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें, जीवी बाबू को आखिरी बार फिल्म ‘बलगम’ में ही देखा गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अंजना यानी प्रियदर्शी के दादा का यादगार किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें: Misha Agrawal के निधन से बहन को लगा बड़ा सदमा, 1 महीने बाद बोलीं- ‘मेरी जीने की इच्छा खत्म…’

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

अब एक्टर के निधन की खबर से उनके फैंस के बीच मायूसी छा गई है। साउथ इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। इंडस्ट्री के तमाम कलाकार और उनके चाहने वाले एक्टर जीवी बाबू को सोशल मीडिया पर याद करते हुए भावुक होते नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी लोग अब जीवी बाबू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस वक्त साउथ इंडस्ट्री एक्टर के निधन से सदमे में है।

First published on: May 25, 2025 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.