Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: बॉलीवुड के पावर कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। इस बीच दोनों के कथित ब्रेकअप की खबरों ने चौंका दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना और विजय से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों करीब एक हफ्ते पहले ही अलग हो चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ‘लस्ट स्टोरी’ एक्ट्रेस ने विजय वर्मा से ब्रेकअप का हिंट पहले ही दे दिया था? एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब फैंस का ध्यान खींच रहा है।
तमन्ना भाटिया ने शेयर किया था पोस्ट
तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करीब एक महीने पहले 29 जनवरी, को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें प्यार और दिलचस्पी का जिक्र किया गया था। पोस्ट में तमन्ना ने लिखा था, ‘मैं सचमुच मानती हूं कि प्यार पाने का रहस्य प्यार करना है। दिलचस्पी बनने का रहस्य दिलचस्पी लेना है। दूसरों में खूबसूरती को ढूंढने का रहस्य दूसरों में खूबसूरती खोजना है और दोस्त बनाने का रहस्य दोस्त बने रहना है।’
यह भी पढ़ें: Ameesha Patel को क्यों ‘छोटे कपड़े’ पहनने नहीं देते Sanjay Dutt? एक्ट्रेस ने बताई वजह
क्या एक्ट्रेस ने दिया था ब्रेकअप का हिंट
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के कथित ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का यह क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स कयास लगा रहे हैं कि तमन्ना ने ब्रेकअप का हिंट शायद एक महीने पहले ही दे दिया था। उस वक्त तो एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर किसी ने खास ध्यान नहीं दिया। अब जब उनके ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है तो ये पुराना क्रिप्टिक पोस्ट नेटिजन्स का ध्यान खींच रहा है।
क्या कहा था करीबी सूत्र ने?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों ही कुछ हफ्ते पहले अलग हो चुके थे। हालांकि दोनों अच्छी दोस्ती के साथ आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस वक्त तमन्ना और विजय अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इस खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया था। गौरतलब है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप की खबर साल 2023 में आनी शुरू हो गई थी। दोनों ने फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग की थी। इस दौरान की दोनों के अफेयर की चर्चा होनी शुरू हो गई थी। पिछले साल दिसंबर, 2024 में खबर आई थी कि दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।