बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बेहद दुखद खबर सुनाई है। एक नोट शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक बार फिर कैंसर हो गया है। ताहिरा अब दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। जब से आयुष्मान खुराना की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर राउंड 2 की खबर रिवील की है, सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। सेलिब्रिटीज और फैंस को ताहिरा कश्यप की फिक्र हो रही है।
ताहिरा कश्यप के कैंसर पोस्ट के बाद शेयर किए खास नोट
हर कोई इस वक्त ताहिरा कश्यप की हिम्मत बढ़ाने और उनका साथ देने की कोशिश कर रहा है। वहीं, आपने एक बात नोटिस की होगी कि इस जानलेवा बीमारी के दोबारा जकड़ने के बावजूद सोशल मीडिया पर ताहिरा कश्यप का पॉजिटिव एटीट्यूड ही देखने को मिला। वो इमोशनल होने या घबराने की जगह कॉन्फिडेंट दिखीं। क्या आप जानते हैं कि ताहिरा कश्यप को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है? ताहिरा ने खुद इसका खुलासा किया है।
आयुष्मान खुराना बने ताहिरा कश्यप के लिए चट्टान
कैंसर का खुलासा करने के बाद ताहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक नोट में लिखा- ‘क्या आप जानते हैं? Otters की स्किन में अपनी पसंदीदा चट्टान रखने के लिए एक जेब होती है। कुछ लोग जीवन भर एक ही चट्टान अपने साथ रखते हैं।’ इसे शेयर करते हुए ताहिरा ने अपने पति आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए कहा है कि वो उनके लिए चट्टान हैं।

Tahira Kashyap
यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ कब, कहां और किस समय होगा ऑन एयर? कौन-कौन बन सकता है रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा?
ताहिरा के कैंसर पोस्ट पर आया पति का कमेंट
आपको बता दें, पहले बार भी जब ताहिरा को कैंसर हुआ था तो आयुष्मान उनके साथ ढाल बनकर खड़े हुए थे। अब एक बार फिर वो अपनी पत्नी का सहारा और उनकी ताकत बनकर खड़े हैं। ताहिरा के पोस्ट पर भी आयुष्मान ने ‘माय हीरो’ ही कमेंट किया है। उनका ये कमेंट ताहिरा को इस बुरे वक्त में ताकत देगा। ये दोनों साथ में किसी भी मुसीबत का हंसते हुए सामना कर लेंगे।