---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फिल्म ‘अस्सी’ का हुआ ऐलान, बड़े पर्दे पर फिर से नजर आएगी Anubhav Sinha और Taapsee Pannu की हिट जोड़ी

Taapsee Pannu New Movie Assi Poster Release: फिर से बड़े पर्दे पर तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की जोड़ी दिखाई देने वाली है. फिल्म 'अस्सी' का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें तापसी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 23, 2026 18:05
Taapsee Pannu New Movie Assi Poster Release

Taapsee Pannu New Movie Assi: बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म ‘अस्सी’ आने वाली है. डायरेक्टर Anubhav Sinha ने अस्सी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है. इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. पोस्टर का लुक आने वाली फिल्म के बारे में काफी कुछ बयां कर रहा है. पोस्टर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्म, जिस पर भारी पड़ा था सेंसर बोर्ड, फिर निकली थी ब्लॉकबस्टर

---विज्ञापन---

फिल्म कब होगी रिलीज?

पोस्टर के अनुसार Taapsee Pannu की फिल्म ‘अस्सी’ 20 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और निर्देशक Anubhav Sinha हैं. तापसी और अनुभव की एकसाथ यह तीसरी फिल्म होने वाली है.

पोस्टर का खतरनाक लुक

अगर पोस्टर की बात करें, तो इसमें Taapsee Pannu का लुक काफी इंटेन्स दिखाया गया है. खून की छींटे यह दर्शाता है कि फिल्म में थ्रिल और एक्शन की कोई कमी नहीं होगी. तापसी का चौंकने वाला रिएक्शन फिल्म के सस्पेंस को और बढ़ा देता है. ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 6 मिनट 22 सेकंड का गाना, जिसमें थिरके 13 स्टार्स, शूट करने में लगे थे 7 दिन

Anubhav Sinha और Taapsee Pannu की हिट जोड़ी

यह पहली बार नहीं है जब तापसी पन्नू और Anubhav Sinha एकसाथ काम कर रहे हैं. फिल्म ‘अस्सी’ से पहले भी तापसी और अनुभव ने एक साथ थप्पड़ और मुल्फ जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में Taapsee Pannu की एक्टिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया था. इस बार फिर से फिल्म ‘अस्सी’ में यह दोनों कलाकार मिलकर धमाल मचाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 5 मिनट की साउथ मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म, जिसने 7 करोड़ के बजट में की थी 10 गुना ज्यादा कमाई, 8 है IMDb रेटिंग

First published on: Jan 23, 2026 06:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.