Boman Irani Tweet: T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर ली है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर बधाई देते नहीं थक रहे हैं। इस बीच एक्टर बोमन ईरानी ने अलग ही खेल कर दिया। वो ऑलमोस्ट साउथ अफ्रीका को बधाई देने जा रहे थे, तभी खेल की पूरी बाजी पलट गई। इस बात का खुलासा एक्टर ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से किया है। ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को बधाई देने के लिए मैसेज तक लिख लिया था। उसी वक्त इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
एक्टर ने शेयर की पोस्ट
एक्टर बोमन ईरानी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया, ‘मैं बस साउथ अफ्रीका को जीत की बधाई देने ही वाला था। उसी वक्त खेल हो गया। भारत की अद्भुत जीत!!! इसे कहते हैं फाइनल। बहुत अच्छा खेला है आप सभी लड़कों ने (इंडियन टीम)। #Word Cup Final.’
Was almost writing a congratulatory note for SA. Then this drama. This magnificent victory for INDIA!!!!! Man o man this is what you call a final!
Well played boys!#INDSA #WorldCupFinal— Boman Irani (@bomanirani) June 29, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में पौलोमी के ब्रेकअप पर छलके आंसू, बताया-बॉयफ्रेंड संग क्यों तोड़ा रिश्ता?
यूजर्स भी कर रहे रिएक्ट
बोमन ईरानी का ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं। एक्टर की पोस्ट पर रिएक्ट करते एक यूजर ने लिखा, ‘मैच के दौरान मुझे पल पल इस बात का एहसास हो रहा था कि मैच इंडिया के हाथ से निकल रहा है। साउथ अफ्रीका जीत रही है, लेकिन इंडिया ने शानदार जीत हासिल की।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया।’
बॉलीवुड सेलेब्स मना रहे जश्न
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स जीत का जश्न मना रहे हैं। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने भी पति विराट कोहली को वीडियो कॉल करते हुए तुरंत जीत की बधाई दी। साथ ही बेटी वामिका और बेटे अकाय की बात भी कराई। इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अर्जुन रामपाल, काजोल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने इंडिया की जीत पर खुशी जताई है।