ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और सीरीज मौजूद हैं जिन्हें देखने के बाद फुल ऑन थ्रिल और सस्पेंस का डोज मिलता है। ऐसे में अगर आप मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है। कहानी ऐसी, जो आपके होश उड़ा देगी और सस्पेंस ऐसा कि लास्ट एपिसोड तक आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि असली कातिल कौन है।
शानदार मर्डर मिस्ट्री पर बनी अनोखी वेब सीरीज
जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं वो है ‘सुडलः द वोर्टेक्स’। ये सीरीज एक माइथोलॉजी बेस्ड क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें रहस्य, रोमांच और जबरदस्त ट्विस्ट्स की भरमार है। ये सीरीज दर्शकों को आखिर तक बांध कर रखती है और हर एपिसोड के साथ सस्पेंस बढ़ता जाता है। इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसकी कहानी काफी प्रभावित करने वाली है।
मुख्य किरदारों की दमदार परफॉर्मेंस
इस वेब सीरीज में कथिर और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में नजर आते हैं। दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है। कथिर ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में जुटा रहता है। वहीं ऐश्वर्या राजेश का किरदार भी कहानी में अहम भूमिका निभाता है।
क्या है इस बार की कहानी?
पहले सीजन में जहां सेक्सुअल हैरेसमेंट, चाइल्ड एब्यूज और इमोशनल ड्रामा जैसे पहलुओं को दिखाया गया था, वहीं इस बार कहानी पूरी तरह से मर्डर मिस्ट्री पर फोकस्ड है। एक वकील की हत्या हो जाती है और इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी सक्कराई (कथिर) को दी जाती है। लेकिन कहानी तब नया मोड़ लेती है, जब 8 लड़कियां खुद इस मर्डर का इल्जाम अपने ऊपर ले लेती हैं।
हर एपिसोड में नया ट्विस्ट
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे सस्पेंस गहराता जाता है। क्या इन लड़कियों में से कोई सच में कातिल है या फिर ये किसी बड़े राज़ का हिस्सा है? हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को चौकाते हैं और कहानी को और रोमांचक बनाते हैं।
आखिरी एपिसोड चौंका देगा
सीरीज का अंत बेहद चौंकाने वाला है। लास्ट एपिसोड तक दर्शकों को ये समझ नहीं आता कि असली कातिल कौन है और जब सच सामने आता है, तो दिमाग पूरी तरह से घूम जाता है। कहानी में सेक्सुअल हैरेसमेंट का एंगल भी मौजूद है, जो इसे और ज्यादा प्रभावशाली बनाता है।
यह भी पढ़ें: Netflix Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते फिल्मों-सीरीज का सैलाब, सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा डोज भरपूर