---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली, रिया चक्रवर्ती की क्लीन चिट पर उठाए सवाल

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. दिवंगत एक्टर ने इसे अपूर्ण और पक्षपाती बताते हुए अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 09:29
Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput Case, Sushant Singh Rajput Family Claims CBI Closure Report Incomplete
सुशांत सिंह राजपूत केस. (File photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब नया मोड़ आया है. परिवार और वकील ने मौत की जांच को लेकर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. दिवंगत एक्टर के परिवार का कहना है कि वो इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर करेंगे और सच सामने लाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. आपको बता दें कि सीबीआई ने मार्च 2025 में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसके तहत रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट भी दी गई थी.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा था कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. सीबीआई की ओर से कहा गया कि सुशांत को गैरकानूनी रूप से कैद करने, धमकाने या आत्महत्या के लिए उकसाने या उनके पैसे और संपत्ति हड़पने जैसे कोई सबूत नहीं मिले. रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि सुशांत ने रिया को फैमिली का दर्जा दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BOX Office Collection: दूसरे दिन गिरी ‘थामा’ की कमाई, फिर भी हाफ सेंचुरी से कुछ कदम दूर, जानिए ‘एक दीवाने…’ का हाल

सुशांत की फैमिली ने उठाए सवाल

ऐसे में अब सुशांत के परिवार और उनके वकील वरुण सिंह ने इस रिपोर्ट को अधूरा बताया साथ ही अब चुनौती देने का भी फैसला किया है. वकील वरुण सिंह ने कहा था कि ये रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती तो चैट, तकनीकी रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट जैसे सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा किए जाते, जो कि नहीं किया गया.

---विज्ञापन---

वकील वरुण सिंह ने इसे सतही जांच बताया और कहा कि इसी आधार पर क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: Chhath Vrat: संतान के लिए आम्रपाली दुबे किया ‘छठ व्रत’! बेहद ही भावुक कर देने वाला है नया भोजपुरी सॉन्ग

क्या कहती है क्लोजर रिपोर्ट?

बहरहाल, अगर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दाखिल की गई सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की बात की जाए तो ये देश के चर्चित और विवादित मामलों में से एक रहा है. सीबीआई की मुख्य क्लोजर रिपोर्ट में जांच में सुशांत के सुसाइड की पुष्टि की गई है. ये रिपोर्ट रिया, उनके माता-पिता इंद्रजीत और संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक, सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से संबंधित थी.

रिया ने घर छोड़ने के बाद नहीं रखा कोई संबंध

क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार, जब सुशांत अपने बांद्रा फ्लैट में मृत पाए गए तो उनके साथ कोई भी आरोपी मौजूद नहीं था. रिपोर्ट में बताया गया कि 8-14 जून 2020 तक दिवंगत के पास कोई भी मौजूद नहीं था. बताया गया कि रिया और उनके भाई शोविक 8 जून को ही सुशांत का घर छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं आए थे. यहां तक कि रिया ने इस बीच सुशांत को ना कोई फोन कॉल किया ना ही कोई मैसेज जबकि 10 जून को शोविक ने सुशांत का व्हाट्सअप जरूर किया था. वहीं, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी को लेकर बताया गया कि फरवरी में पैर टूटने के बाद उन्होंने सुशांत के घर जाना बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें: ‘ईमानदारी से…’, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने क्यों मांगी माफी? खेसारी लाल पर लगा चुकीं गंभीर आरोप

8 से 12 जून तक बहन मीतू सिंह थीं साथ

रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुशांत की बहन मीतू सिंह 8 से 12 जून तक उनके साथ ही थीं. साथ ही कहा ये भी गया कि रिया या उनके परिवार से सुशांत की मुलाकात या संपर्क का कोई सबूत नहीं मिला. लेकिन, परिवार का कहना है कि यह जांच अधूरी है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर बार-बार सुशांत का परिवार ऐसा क्यों कह रहा है और ऐसा क्या है जो सीबीआई की नजरों तक से छूट गया है? देखना होगा कि कोर्ट इस चैलेंज पर कहती है.

यह भी पढ़ें: ‘पापा चाट का ठेला लगाते हैं…’, UPSC की तैयारी कर रही कंटेस्टेंट ने बयां किया दर्द, अमिताभ बच्चन हुए भावुक

First published on: Oct 23, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.