असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया. उनकी मौत की गुत्थी आज भी नहीं सुलझ पाई है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. उनका निधन 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में हुआ था. ऐसे में आद्याश्री उपाध्याय इस जीत के बाद जुबीन गर्ग की समाधि पर पहुंचीं. दरअसल, अब टीवी डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 5’ की ट्रॉफी को आद्याश्री और सुकृति पॉल ने अपने नाम किया. दोनों को 10-10 लाख रुपये कैश भी मिले. इसी बीच इस ट्रॉफी को आद्याश्री ने अपने नाम किया. वह गुवाहाटी के उस सोनापुर गईं, जहां पर जुबीन को श्रद्धांजलि दी गई थी.
दरअसल, हाल ही में आद्याश्री उपाध्याय ने ‘सुपर डांसर 5’ की ट्रॉफी जीतने के बाद नवभारत टाइम्स से बात की. 8 साल की आद्या, जुबीन को मामा कहती हैं. ऐसे में अब इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जुबीन असम की शान हैं. आद्या ने उस समय को याद करते हुए कहा कि जब मुंबई आने से पहले जुबीन ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वह जीतकर ही लौटेंगी. उनका मानना है कि जुबीन ने जितनी भी चीजें बोली थीं वो सब पूरी हुई है.
यह भी पढ़ें: ‘सबसे पहले तो…’, बच्चे की बदसलूकी के विवाद के बीच अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, जानिए क्या है वजह
जुबीन गर्ग ने पहले ही कही थी जीत की बात
आद्या ने बताया कि जुबीन ने उन्हें कहा था कि जब वह जीतकर लौटेंगी तो उन्हें वो ट्रॉफी जरूर दिखाएं. उन्हें तभी पता चल गया था कि वह जीतकर ही आएंगी. आद्या ने उन्हें वादा भी किया था कि वो पक्का जीतकर आएंगी. उन्होंने उनके निधन को लेकर कहा कि जब इसके बारे में आद्या को इसके बारे में पता चला था कि जुबीन मामा उनके बीच नहीं रहे तो उन्हें बहुत दुख हुआ था. इसकी वजह से उन्हें बहुत दुख हुआ था और वह रोई भी थीं. वो उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई थीं. लेकिन जब वो विनर बनी थीं तो उन्होंने अपने मम्मी-पापा को बोल दिया था कि वो सबसे पहले सोनापुर, गुवाहाटी जाएंगी जहां जुबीन को श्रद्धांजलि दी गई थी.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 में सितारों का रीयूनियन, नई कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक जानें सब कुछ
जुबीन मामा के बिना असम सूना है- आद्याश्री
आद्याश्री ने आगे बताया कि वह ट्रॉफी लेकर सीधे उनकी समाधि पर पहुंची थीं और उन्हें प्रणाम किया था. उन्हें ट्रॉफी को दिखाई और बोला था कि वह जीत गईं और ट्रॉफी भी दिखाकर उन्हें लौटकर आने के लिए कहा. उन्होंने ये भी कहा कि असम उनके बिना सूना है.
बहरहाल, अब अगर आद्याश्री के बारे में बात की जाए तो वह 2 साल की उम्र में डांस सीख रही हैं. इससे पहले एक और मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 5’ की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: ‘टाइम आ ही गया…’, कैटरीना कैफ की डिलीवरी पर क्या बोले विक्की कौशल? पापा बनने की दिखी एक्साइटमेंट