पाकिस्तान का सबसे हिट रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘सुनो चंदा’ (Suno Chanda) एक बार फिर फैंस का दिल जीतने आ रहा है। इकरा अजीज (Iqra Aziz) और फरहान सईद (Farhan Saeed) का लव हेट रिलेशनशिप पाकिस्तानी के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किया गया है। इस शो का पहला सीजन साल 2018 में आया था। 30 एपिसोड के इस शो को फैंस ने इतना पसंद किया कि मेकर्स अगले ही साल इस शो का दूसरा सीजन ले आए।
सुनो चंदा’ की जल्द आएगी तीसरी इन्सटॉलमेंट
दूसरे सीजन के 30 एपिसोड भी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थे। वहीं, अब ‘सुनो चंदा’ फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। जल्द ही इस शो का तीसरा सीजन भी आने वाला है। जिया और अर्सलान की ये लव स्टोरी एक बार फिर देखने को मिलेगी। Hum TV ने ‘सुनो चंदा’ के तीसरे इंस्टॉलमेंट का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस सीजन को भी रमजान के महीने में ही ऑन एयर किया जाएगा।
पाकिस्तान नहीं यूके में होगी ‘सुनो चंदा 3’ की शूटिंग
अब तक ‘सुनो चंदा’ के दोनों सीजन की शूटिंग पाकिस्तान में हुई है, लेकिन इस बार लोकेशन चेंज कर दी गई है। अपकमिंग सीजन यूके में फिल्माया जाएगा। इस बार भी शो में इकरा अजीज और फरहान सईद के साथ बाकी आइकोनिक किरदार लौटते हैं या नहीं? ये जानने के लिए फैंस बेचैन हैं। हालांकि, अभी कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। हालांकि, इस शो का हर किरदार इसके हिट बनने का कारण है। इस फैमिली ड्रामा को कब रिलीज किया जाएगा? ये भी जान लेते हैं।
ramdhan drama this, ramdhan drama that, meanwhile this masterpiece drama literally exists. suno chanda you’ll always be loved by me
---विज्ञापन---— ࿔ (@_boreddsoul_) February 25, 2025
यह भी पढ़ें: ‘मेरे हमसफर’ की 4 साल बाद वापसी, 5 कारणों से मिस नहीं करना चाहिए ये पाकिस्तानी ड्रामा
कब रिलीज होगा ‘सुनो चंदा सीजन 3’?
अभी तक ऑफिशियल रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन अगले साल 2026 में रमजान के महीने में इसके रिलीज होने के चांस लग रहे हैं। पहले दोनों सीजन की कामयाबी के बाद, अब फैंस को इस बार भी उसी एंटरटेनमेंट की उम्मीद है, जो उन्हें अब तक मिलता आया है। ये शो अब नए सीजन के साथ धमाका मचाने के लिए तैयार है।