Sunny Deol say on Maa Tujhe Salaam 2 and Border 2: सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गदर 2’ का को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘गदर 2’ की सफलता के बीच ‘मां तुझे सलाम’ और ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बनने की खबरें चल रही है। अब, इसपर खुद सनी देओल ने अपनी बात रखी है।
मां तुझे सलाम 2 का पोस्टर
दरअसल, हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने एक्स (X) पर ‘मां तुझे सलाम 2’ के पोस्टर पोस्ट किया। पोस्टर में फिल्म का शीर्षक, एक तिरंगा और डायलोग लिखी दिखाई दे रही है। अतुल मोहन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘दूध माँगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे’। जबकि, पहले भाग में बोला गया था, ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।’
"दुध मांगोगे तो खीर देंगे,
कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे" – Major Pratap Singh
💥💥As promised, here's the BIG announcement💥💥MAA TUJHE SALAAM 2 to go on floors soon. Get ready for another patriotic, action entertainer…coming soon in CINEMAS!#MaaTujheSalaam2… pic.twitter.com/QWHV1ncsFp
— Atul Mohan (@atulmohanhere) August 20, 2023
हालांकि, पोस्टर के साथ स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन संभावना है कि पहले भाग की तरह ‘मां तुझे सलाम 2’ में भी सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। लेकिन, उनके ताजा बयान ने फैन्स को हैरान कर दिया है।
मां तुझे सलाम 2 और बॉर्डर 2 पर क्या बोले सनी देओल?
अभिनेता ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “कुछ खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं, मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि वर्तमान में मैं केवल ‘गदर 2’ पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आप सभी का प्यार पा रहा हूं।” मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और जल्द ही सही समय पर कुछ विशेष घोषणा करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “तब तक तारा सिंह और गदर 2 पर अपना प्यार बरसाते रहिए।”
अब, एक्टर के इस तरह के बयान से साफ हो जाता है कि फिलहाल तो ये कंफर्म नहीं किया जा सकता कि मां तुझे सलाम और बॉर्डर 2 में में वह दिखाई देंगे या नहीं।
यह भी पढ़ेंः Disha Patani के विदेशी बॉयफ्रेंड ने मोहब्बत में उठाया ऐसा कदम, जो Tiger Shroff भी नहीं कर सके
Gadar 2 Box Office Collection
वर्तमान में, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रहा है। अभी तक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली है।