Jaat vs Good Bad Ugly Box Office Collection: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का जलवा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमाने के लिए 18 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। खैर इससे पहले आपको बता दें कि फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दहाड़ती नजर आ रही है, जबकि अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ समेत कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट…
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बीते सोमवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं मंगलवार को इसने 6 करोड़ रुपये कमाए। ‘जाट’ का टोटल कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘जाट’ को नॉर्थ इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। इसका असर फिल्म के 13.07% के औसत ऑक्यूपेंसी रेट में नजर आया है। सुबह के समय में शो में 8.13% और दोपहर के शो में 18.01% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। जाहिर है कि गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह और सायामी खेर जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार का दामाद, फिर भी फ्लॉप रहा करियर, अब कहां है ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्टर?
गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी तरफ साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही तेलुगु और तमिल भाषा में कुल 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। सिर्फ 5 दिन के अंदर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी के साथ अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है।
पुष्पा का तोड़ दिया रिकॉर्ड
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। टोटल कमाई 106.45 करोड़ के साथ इसने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ (106.35 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही कई अन्य हिंदी फिल्मों ‘ड्रीम गर्ल 2’ (106. 71 करोड़), ‘एक विलेन’ (105.76 करोड़) और ‘सन ऑफ सरदार’ (105.1 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।