Old Age Celebs Still Enjoying Stardom: बॉलीवुड में जो दिखता है वही बिकता है, ये कहावत एकदम फिट बैठती है। लेकिन ये भी सच है कि ऑडियंस को अब नए सितारों और यंग स्टार्स में ज्यादा दिलचस्पी है। फिर भी कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जो अपने बुढ़ापे में भी पर्दे पर स्टारडम का मज़ा चख रहे हैं। इनकी उम्र पॉपुलैरिटी के आड़े नहीं आई। आज भी इनका बॉलीवुड में जलवा कायम है और इन स्टार्स के पास काम की कोई कमी नहीं है। फैंस अभी भी इनकी एक्टिंग देखने के लिए बेताब रहते हैं। इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss में आना Neil-Aishwarya और Ankita-Vicky के लिए साबित हुआ गलत फैसला? रिश्तों में बढ़ रहा तनाव
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सनी देओल (Sunny Deol)
66 साल के सनी देओल अब भले ही देखने में कुछ बूढ़े लगने लगे हों। लेकिन स्क्रीन पर उनकी प्रजेंस अभी भी जवान है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्टिंग से जो ‘गदर’ (Gadar 2) मचाया है उसके बाद तो हर कोई एक बार फिर उन पर फिदा हो गया है। सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके आगे यंग स्टार्स भी फीके लगते हैं। एक्टर के हाथ में आगे भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इससे साफ है कि उम्र का उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ की उम्र इस वक्त 81 साल है और अभी भी बॉलीवुड में उनका जो ओहदा है उसे कोई मैच नहीं कर पाया है। अमिताभ न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि टीवी पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। चाहे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) हो या फिर उनकी अपकमिंग मूवी Thalaivar 170 बिग बी के पास काम की कोई कमी नहीं है। आज भी वो बाकी एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा कमाई करते हैं।
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
अनिल कपूर को इस लिस्ट में डालने पर शायद कुछ लोगों को यकीन नहीं होगा क्योंकि उन्हें बूढ़ा मानने के लिए कोई तैयार ही नहीं है। मगर सच तो यही है कि उनकी उम्र भी 66 साल है। लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी वो इंडस्ट्री में लगातार काम हासिल कर रहे हैं। उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं और फैंस भी उन्हें देखना पसंद करते हैं।
परेश रावल (Paresh Rawal)
68 साल की उम्र में भी परेश रावल ने अपनी अदाकारी से फैंस को दीवाना बना रखा है। शुरू से ही उन्होंने इतने दमदार रोल्स किए हैं कि लोग फिल्म में लीड हीरो को छोड़ उन्हें ही देखने लगते हैं। परेश की परफॉरमेंस शायद उनकी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा इम्पैक्टफुल होती जा रही है। वो हर किरदार को यादगार बना देते हैं। ऐसे में बॉलीवुड में उनकी डिमांड कभी कम नहीं होती।