---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पैरों में चप्पल-घटा वजन… 50 साल के कॉमेडियन सुनील पाल का बदला हुलिया, पहचानना भी हुआ मुश्किल

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. कॉमेडियन को हाल ही में कपिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर में देखा गया और इस दौरान सुनील के बदले हुलिये ने सबका ध्यन अपनी ओर खींच लिया.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 14, 2025 07:34
sunil pal
कॉमेडियन का बदला लुक

Sunil Pal: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपने लुक को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने दोस्तों के लिए ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ का प्रीमियर रखा था. इसमें सुनील पाल के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जहां प्रीमियर में सब टिप-टॉप बनकर नजर आए, वहीं सुनील पाल बेहद सिंपल लुक में दिखे. सुनील का ये लुक देख फैंस भी दुखी हो गए. सुनील ने पैरों में चप्पल पहनी थी और उनका वजन भी पहले से काफी कम लगा. जिसे देखकर फैंस भी चिंता में आ गए कि आखिर सुनील पाल की हालत को ये क्या हो गया है. करोड़ों की नेटवर्थ के साथ भी सुनील पाल की ये हालत फैंस को हैरान कर गई.

सिंपल लुक में दिखे सुनील पाल

दरअसल सुनील पाल काफी सालों बाद पब्लिक इवेंट में देखे गए. कपिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर में सुनील पाल सिंपल आम आदमी के जैसे दिखे. साधारण पेंट शर्ट और पैरों में चप्पल पहने दिखे. इसके साथ ही सुनील के चेहरे पर भी अलग से ही चिंता के भाव दिखाई दिए. वहीं 50 साल की उम्र में कॉमेडियन का वजन भी पहले से काफी घटा हुआ दिखा, जिससे उन्हें पहचानने में भी थोड़ी दिक्कत आई. सुनील की फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किस-किसको प्यार करूं’ का गाना कब्रिस्तान में क्यों हुआ था शूट? अक्षय कुमार ने खोली कपिल शर्मा की पोल!

क्या बोले यूजर्स?

सोशल मीडिया पर सुनील के फैंस उनके इस बदले हुलिया की चिंता करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने सुनील की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल हैं. हाल ही में इन्हें कपिल शर्मा के इवेंट में देखा गया. साधारण पेंट कमीज, पैरों में चप्पल, सिर पर टोपी और चेहरे पर काम ना मिलने की चिंता और मायूसी दिखी. कभी मंच और टीवी पर लोगों को खूब हसाने वाले कॉमेडियन की हालत आज बदहाल आदमी से कम नहीं है.’ इस पोस्ट पर दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘भाई सुनील पाल की नेटवर्थ 40 करोड़ की है, कौन सी दुनिया में जी रहे हो.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी लोगों का ध्यान खींचने के लिए ये एक्टर लोग ऐसे काम करते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सबको अफसोस है, लेकिन एक ही तरह की कॉमेडी चल नहीं पाई. परिवर्तन जरूरी है.’

यह भी पढ़ें: Sunil Pal ने सुनाई अपहरण की आपबीती, कॉमेडियन बोले- जहर का इंजेक्शन…

फिल्मों में आ चुके नजर

बता दें जब राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का किंग कहा जाता था तो तब सुनील पाल भी अपने करियर के शिखर पर थे. सुनील पाल ने शराबी बनकर ऑडियंस को खूब हंसाया है. स्टैंड अप कॉमेडी करते-करते उन्हें कईं फिल्मों में आने का भी मौका मिला. सुनील पाल ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही साल 2010 में कॉमेडियन ने ‘भावनाओं को समझो’ फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जॉनी लीवर, सुदेश लहरी और कपिल शर्मा सहित 31 स्टैंड-अप कॉमेडियन ने काम किया था.

First published on: Dec 14, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.