---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अगर मैं वो फिल्म नहीं करता, तो मेरा बड़ा नुकसान…’, Border में काम नहीं करना चाहते थे Suniel Shetty, फिर कैसे बदला मन?

Happy Birthday Suniel Shetty: पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। अन्ना के जन्मदिन पर सभी उन्हें विश करते हैं और जमकर बधाइयां देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 10, 2025 21:36
Happy Birthday Suniel Shetty
Happy Birthday Suniel Shetty. image credit- social media

Happy Birthday Suniel Shetty: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी का अपना एक अलग फैनबेस है। सुनील के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। 11 अगस्त को अभिनेता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। अन्ना के जन्मदिन पर सभी उन्हें विश करते हैं और जमकर बधाइयां देते हैं। इस बीच हम आपको उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म ‘बॉर्डर’ नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी

दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म ‘बॉर्डर’ में काम नहीं करना चाहते थे। उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, सुनील ने खुद इसके पीछे की वजह भी बताई थी कि वो फिल्म में काम क्यों नहीं करना चाहते थे? साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें लगा कि इस फिल्म में काम करना चाहिए।

---विज्ञापन---

क्या बोले सुनील शेट्टी?

The Lallantop को दिए इंटरव्यू में एक बार सुनील शेट्टी ने खुद बताया था कि वो फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में काम नहीं करना चाहते थे। सुनील ने कहा कि इस फिल्म में मेरी सास को इंटरवीन करना पड़ा था क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता जी बहुत ही सख्त डायरेक्टर हैं और वो कुछ भी बोल देते हैं।

डायरेक्टर की वजह से नहीं करना चाहते थे फिल्म

सुनील ने आगे कहा कि मुझे लगा था कि कहीं ना कहीं मैं काम अपना 100 प्रतिशत दूंगा और अच्छा काम करूंगा और अगर वो गाली दे देंगे, तो मुझे जमेगा ही नहीं। इसलिए मैंने कहा था कि ऐसे डायरेक्टर से यार दूर रहो, लेकिन फिर मेरी सासूमां के थ्रू हम इंटरवेंशन के बाद मिले और मैंने कहानी सुनी।

---विज्ञापन---

कैसे फिल्म करने का किया मन?

सुनील ने बताया कि मैं पहले दिन सेट पर गया, तो जेपी जी ने मुझे बुलाकर ‘संदेशे’ गाना सुनाया। पूरी रेजीमेंट के सामने वो गाना प्ले किया गया। उस वक्त जब गाना शुरू हुआ तो 100-150 लोग खड़े थे। सब मूड़ में थे कि हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और गाना सुनने के लिए तैयार थे, लेकिन धीरे-धीरे जब गाना खत्म हुआ, तो वहां बस 5-10 लोग खड़े थे।

मेरा बड़ा नुकसान होगा- सुनील

सुनील ने कहा कि गाना सुनने के बाद सभी अपनी-अपनी जगह पर जाकर रो रहे थे। सबको अपने परिवार की याद आ रही थी और उस वक्त मुझे पहली बार लगा कि मुझे फिल्म करनी चाहिए और मैंने जेपी जी से कहा कि जेपी जी आई थिंक हमारे पास ब्लॉकबस्टर है और अगर मैं ये फिल्म नहीं करता, तो ये मेरा बड़ा नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें- सीक्वल फिल्मों का बुरा हाल, फ्लॉप हुई SOS2 और Dhadak 2, अब War 2 से लगी उम्मीदें

First published on: Aug 10, 2025 09:36 PM

संबंधित खबरें