Sumona Chakravarti: कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के साथ हाल ही में एक घटना हुई। एक्ट्रेस की कार पर मुंबई में हमला किया गया। सुमोना ने इंस्टाग्राम पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में एक समूह ने अभद्रता की और कार पर हमला भी किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये हमला मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने किया है।
यह भी पढ़ें: कृष्णा-कीकू के बीच तीखी फाइट का असली सच क्या? Kapil Sharma के शो के सेट से वीडियो वायरल
क्या बोलीं सुमोना?
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर घटना के बारे में बता की है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी और अचानक मेरी गाड़ी को भीड़ ने घेर लिया और मुझे रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी ने मेरी गाड़ी के बोनट पर जोर से मारा और मुझे देखकर मुस्कुराने लगा। वहीं उसके बाकी के साथी शीशे के पास आकर मुझे देखकर जय महाराष्ट्र के नारे लगाने लगे। ये घटना 5 मिनट के अंदर हमारे साथ दो बार हुई।’

दिन के समय भी अनसेफ हुआ फील
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘पुलिस वाले भी वहीं थे लेकिन वो कुछ नहीं कर रहे थे बस वहां साइड में चुपचाप बैठे हुए थे। दिनदहाड़े हमें काफी अनसेफ फील हो रहा था। फुटपाथ पर भी लोगों ने कब्जा जमाया हुआ था जो काफी भयावह था। लोग प्रदर्शन के नाम पर सड़क पर सो रहे हैं खा रहे हैं और वहीं नहा भी रहे हैं। पूरी सड़क पर गंदगी फैली हुई थी। आम लोगों की रक्षा करना पुलिस का अधिकार है, ऐसे ही चलता रहा तो कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो जाएगी।’
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इस घटना के बाद सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स तो सुमोना को सजेशन दे रहे हैं कि उन्हें पुलिस स्टेशन में जाकर इस बात की शिकायत करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर अटैक केस में इंटरपोल की एंट्री, FBI ने अमेरिका से रणदीप मलिक को किया गिरफ्तार