Dangal Girl Suhani Bhatnagar: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar Death) का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई इस खबर को सुनने के बाद से स्तब्ध है। दरअसल, फैंस ‘दंगल गर्ल’ के कमबैक का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके निधन की खबर ने लोगों को हिलाकर रख दिया।
बता दें कि सुहानी भटनागर फरीदाबाद की रहने वाली थीं। उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का रोल प्ले किया था। इस किरदार को निभाकर सुहानी घर-घर में पॉपुलर हुई थीं। फैंस भी सुहानी को दोबारा पर्दे पर देखना चाहते थे लेकिन ‘दंगल’ के बाद सुहानी ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: RRR सिनेमेटोग्राफर की पत्नी रूही की मौत का सच आया सामने
कई टीवी एड्स में किया काम
सुहानी भटनागर के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड स्टार बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में देखा गया। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुहानी के किरदार को फैंस ने काफी सराहा था। इसके अलावा सुहानी ने कई टीवी एड्स में भी काम किया।
फिल्मों से इसलिए बनाई थी दूरी
फिल्म ‘दंगल’ से रातोंरात हिट होने के बाद भी सुहानी भटनागर ने स्क्रीन से दूरी बना ली थी। जहां फिल्म से पॉपुलर होने के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग जाती तो वहीं सुहानी ने काम से ब्रेक ले लिया। इसके पीछे का कारण उनकी पढ़ाई बताई जाती है। दरअसल, एक इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं। इसके बाद ही फिल्मों में दोबारा वापसी करेंगी।
हालांकि पर्दे से दूर होने के बाद सुहानी भटनागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं लेकिन 25 नवंबर 2021 में इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट डालने के बाद से सुहानी एक्टिव नहीं दिखीं। हालांकि तस्वीरों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग भी काफी हैरान हुए थे। सुहानी पहले से ज्यादा ग्लैमरस दिखने लगी थीं।
सुहानी की मौत की यह थी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहानी भटनागर का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था जिससे उनके पैर में फ्रेक्चर था। बताया जा रहा है कि सुहानी इलाज के दौरान कुछ दवाई ले रही थीं जिससे उनको साइड इफेक्ट हो गया। इस वजह से उनकी बॉडी में धीरे-धीरे पानी भरता चला गया। सुहानी का पिछले काफी समय से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था।