---विज्ञापन---

RRR सिनेमेटोग्राफर की पत्नी रूही की मौत का सच आया सामने

RRR Cinematographer KK Senthil Kumar Wife Roohi Died: फिल्म 'RRR' के सिनेमेटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रूही के निधन की बड़ी वजह सामने आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 16, 2024 18:04
Share :
आरआरआर फिल्म के सिनेमेटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रूही का निधन। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Cinematographer Senthil Kumar Wife Roohi Died: ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के जाने-माने सिनेमेटोग्राफर केके सेंथिल कुमार (KK Senthil Kumar) की पत्नी रूहीनाज उर्फ रूही के निधन की वजह का खुलासा हो गया है। रूही का निधन मल्टीपल आर्गेन फेलियर की वजह से हुआ था। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से शुक्रवार की सुबह आई इस बुरी खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि सिनेमेटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रूही ने 15 फरवरी को आखिरी सांस ली। रूही पेशे से एक ट्रेंड योगा एक्सपर्ट थीं। उन्होंने अपने करियर में प्रभास, अनुष्का शेट्टी समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया था। उनके निधन से लोग दुखी हैं।

फैंस को लगा बड़ा झटका

सिनेमैटोग्राफर सेंथिल कुमार की टीम ने रूही के निधन पर ऑफिशियल बयान जारी किया है, जिसमें लिखा, ‘सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी रूही का गुरुवार दोपहर 2 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 9 बजे जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में होगा।’ उधर, रूही के निधन की खबर से केके सेंथिल कुमार के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। फैंस सोशल मीडिया पर सिनेमैटोग्राफर की वाइफ को श्रद्धांजली दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jr NTR की Devara के लिए इंतजार अभी बाकी, पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट आउट

सामने आई मौत की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंथिल कुमार की पत्नी रूही का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण हुआ है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि रूही की तबियत पिछले कुछ दिनों से सही नहीं थी। उन्हें तेलंगाना के सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन लाख कोशिश के बाद भी रूही को बचाया नहीं जा सका।

केके सेंथिल ने बयां किया दुख

उधर, पत्नी के निधन के बाद केके सेंथिल कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा, ‘आपने हमारे दिलों को प्यार से भर दिया। आप कई लोगों के जीवन में रोशनी और खुशी लेकर आए। यकीन नहीं हो रहा कि अब आप हमारे बीच नहीं हैं। आपने हमें शरीर के रूप में छोड़ा है लेकिन आपकी आत्मा हमेशा हर उस आत्मा के साथ रहेगी जिसे आपने छुआ है। हम आपके स्वर्ग की ओर शांतिपूर्ण यात्रा की कामना करते हैं। लव यू, रूही।’

First published on: Feb 16, 2024 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें