हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/4.5 करोड़ में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म, जिसने 100 करोड़ का किया बिजनेस; बॉक्स ऑफिस का बदला समीकरण
एंटरटेनमेंट
4.5 करोड़ में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म, जिसने 100 करोड़ का किया बिजनेस; बॉक्स ऑफिस का बदला समीकरण
Low Budget Movie Earns Highest Collection: फिल्म इंडस्ट्री की एक फिल्म ऐसी है जिसने महज 4.5 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं इस फिल्म में आपको हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी की भी भरपूर डोज मिलेगी. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Low Budget Movie Earns Highest Collection: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छी-अच्छी फिल्में बन रही हैं. कुछ जहां कम बजट होने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर सबको पीछे छोड़ रही हैं, तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बड़े बजट के होने के बाद भी बंपर कमाई कर रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट सिर्फ 4.5 करोड़ है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' की. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ छापे थे?
फिल्म ने कितनी की कमाई?
जेपी थुमिनाड के डायरेक्शन में बनी कन्नड़ फिल्म हॉरर कॉमेडी 'सु फ्रॉम सो' ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सबको हैरान कर दिया था. महज 4.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 92.33 करोड़ और दुनियाभर में 122.83 करोड़ की कमाई की थी. 25 जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस ने अपने बजट से 22 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस के भी समीकरण बदल दिए थे. वहीं ये सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई.
वहीं फिल्म की कहानी के बात करें तो ये एक अशोक नाम के चित्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी अशोक से ही शुरू होती है जब एक रात वो नशे की हालत में खिड़की से एक घर में झांकता है. पकड़े जाने पर अशोक अपने अंदर भूत आने का नाटक करता है. जिसके बाद ये बात पूरे गांव में फैल जाती है और सभी को विश्वास हो जाता है कि अशोक के अंदर ‘सुलोचना’ नाम की एक महिला की आत्मा आ गई है.
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सुलोचना की रियल बेटी भानु गांव में आती है और अपनी मां से बात करने का नाटक करती है. वहीं इसी बीच अशोक को भी पता चलता है कि भानु किन परिस्थितियों से गुजर रही होती है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखना होगा. फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में शनील गौतम, जेपी थुमिनाड, संध्या अरकेरे और प्रकाश थुमिनाड लीड रोल में हैं. फिल्म की खास बात ये है कि जेपी थुमिनाड ने लीड रोल भी निभाया है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.
Low Budget Movie Earns Highest Collection: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छी-अच्छी फिल्में बन रही हैं. कुछ जहां कम बजट होने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर सबको पीछे छोड़ रही हैं, तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बड़े बजट के होने के बाद भी बंपर कमाई कर रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट सिर्फ 4.5 करोड़ है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ की. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ छापे थे?
फिल्म ने कितनी की कमाई?
जेपी थुमिनाड के डायरेक्शन में बनी कन्नड़ फिल्म हॉरर कॉमेडी ‘सु फ्रॉम सो’ ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सबको हैरान कर दिया था. महज 4.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 92.33 करोड़ और दुनियाभर में 122.83 करोड़ की कमाई की थी. 25 जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस ने अपने बजट से 22 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस के भी समीकरण बदल दिए थे. वहीं ये सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई.
वहीं फिल्म की कहानी के बात करें तो ये एक अशोक नाम के चित्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी अशोक से ही शुरू होती है जब एक रात वो नशे की हालत में खिड़की से एक घर में झांकता है. पकड़े जाने पर अशोक अपने अंदर भूत आने का नाटक करता है. जिसके बाद ये बात पूरे गांव में फैल जाती है और सभी को विश्वास हो जाता है कि अशोक के अंदर ‘सुलोचना’ नाम की एक महिला की आत्मा आ गई है.
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सुलोचना की रियल बेटी भानु गांव में आती है और अपनी मां से बात करने का नाटक करती है. वहीं इसी बीच अशोक को भी पता चलता है कि भानु किन परिस्थितियों से गुजर रही होती है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखना होगा. फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में शनील गौतम, जेपी थुमिनाड, संध्या अरकेरे और प्रकाश थुमिनाड लीड रोल में हैं. फिल्म की खास बात ये है कि जेपी थुमिनाड ने लीड रोल भी निभाया है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.