---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Stranger Things Final Episode: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ का आखिरी एपिसोड कब और किस टाइम होगा रिलीज? जानें डिटेल्स

Stranger Things Final Episode: नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के वॉल्यूम 2 का आखिरी एपिसोड रिलीज होने जा रहा है. हर किसी की नजरें सीरीज के आखिरी एपिसोड पर टिकी हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इसका फाइनल एपिसोड कब और किस टाइम रिलीज होगा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 31, 2025 13:37
stranger things 5 final episode
'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के आखिरी एपिसोड पर टिकी सबकी निगाहें

Stranger Things Final Episode: नेटफ्लिक्स की मोस्ट ट्रेंडिंग वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अब खत्म होने जा रही है. लंबा इंतजार करने के बाद मेकर्स ने 5वें सीजन का वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 हाल ही में रिलीज किया है. वहीं अब सबकी नजरें सीजन 5 के वॉल्यूम 2 के आखिरी एपिसोड पर टिकी है. इसके आखिरी एपिसोड के रिलीज होने का टाइम भी आ गया है. अपसाइड डाउन की दुनिया को दिखाने वाली इस वेब सीरीज के लास्ट एपिसोड का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का आखिरी एपिसोड कब और किस टाइम पर रिलीज होने जा रहा है.

लास्ट एपिसोड कब और किस टाइम होगा रिलीज?

‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2 के बाद अब इसका लास्ट एपिसोड न्यू ईयर 1 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहा है. कल यानी 1 जनवरी को सीरीज का लास्ट एपिसोड सुबह 6:30 बजे रिलीज किया जाएगा. जिसके बाद ये सीरीज खत्म हो जाएगी और इसका कोई अगला सीजन रिलीज नहीं होगा. इस बात का ऐलान सीरीज के मेकर्स ‘द डफर ब्रदर्स’ ने किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: New Year 2026: रोमांटिक फिल्मों के हैं दीवाने तो हो जाइए तैयार, 2026 में लगेगा तांता, स्क्रीन पर दिखेंगी फ्रैश जोड़ियां

साल 2016 से बनी ट्रेंडिंग

अमेरिकन सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जब इसका पहला सीजन रिलीज किया गया था. इसके बाद साल 2017 में मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन रिलीज किया. 2 सीजन हिट होने के बाद इसका तीसरा सीजन 2019, चौथा सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन को 2 पार्ट्स में रिलीज किया. इसका पहला पार्ट इसी साल 26 नवंबर को रिलीज हुआ और दूसरा पार्ट 26 दिसंबर को रिलीज किया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज, जिसमें पुराने जन्म से जुड़ा रहस्य; एक के बाद एक इंसान की चढ़ रही बलि!

किन-किन भाषाओं में उपलब्ध?

बता दें ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में से एक है. इस हॉलीवुड सीरीज के फैंस पूरी दुनिया में हैं. वहीं इस सीरीज को हिंदी और इंग्लिश के अलावा आप तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी देख सकते हैं. इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, नोआ श्नैप, कालेब मैकलॉघलिन, सैडी सिंक, गैटेन माताराजो, जो कीरी और डेविड हार्बर लीड रोल में नजर आए हैं.

First published on: Dec 31, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.