Standup Comedians: कॉमेडी केवल हंसाने का जरिया नहीं, बल्कि कई कलाकारों के लिए फिल्मों और वेब सीरीज में पहचान बनाने का प्लेटफॉर्म भी बन चुका है। भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन से कई ऐसे टैलेंट उभरे हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और खुद को साबित किया। आइए जानते हैं ऐसे 6 कॉमेडियन्स के बारे में, जिन्होंने स्टेज से लेकर स्क्रीन तक का सफर तय किया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Harsh Gujral
हर्ष गुजराल अपनी खास कॉमिक स्टाइल और ऑडियंस इंटरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। स्टैंड-अप कॉमेडी में अपनी जगह बनाने के बाद, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) से हर्ष गुजराल बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे।
Harsh Beniwal
यूट्यूब से फेमस हुए हर्ष बेनीवाल आज एक जाने-माने एक्टर बन चुके हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी वीडियो से लाखों फैंस बनाए और फिर बॉलीवुड में भी एंट्री ली। हर्ष ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ के दोस्त का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वेब सीरीज ‘कैंपस डायरीज’ में उनकी एक्टिंग खूब पसंद की गई।
Zakir Khan
जाकिर खान स्टैंड-अप कॉमेडी में अपने अनोखे शायराना स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ और ‘तथास्तु’ में एक्टिंग करने का मौका मिला। कॉमिक अंदाज और इमोशनल टच की वजह से वो दर्शकों के बीच बेहद पसंद किए जाते हैं।
Bhuvan Bam
भुवन बाम यूट्यूब से फेमस हुए और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी खुद को साबित कर दिया। वो भारत के पहले बड़े यूट्यूबर हैं, जिनकी कॉमेडी और स्टोरीटेलिंग को दुनियाभर में पसंद किया गया। उन्होंने 2021 में आई वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में न सिर्फ एक्टिंग की थी, बल्कि उसे खुद लिखा और प्रोड्यूस भी किया था। हाल ही में, उनकी नई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ रिलीज हुई है।
Anubhav Singh Bassi
अनुभव सिंह बस्सी अपने देसी अंदाज और रियल लाइफ स्टोरीज पर बेस्ड स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। उनकी सफलता के बाद, उन्हें फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर के दोस्त का रोल प्ले करने का मौका मिला था। उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? वायरल वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल
Aakash Gupta
‘कॉमिकस्तान’ जीतने के बाद उन्होंने वेब शोज में भी अपनी पहचान बनाई। वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ और ‘फ्लेम्स’ में उनकी एक्टिंग को सराहा गया। उनकी परफॉर्मेंस ने दिखाया कि वो स्टेज पर ही नहीं, बल्कि स्क्रीन पर भी उतने ही प्रभावशाली हैं।