नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि देवी सीता के किरदार में साईं पल्लवी नजर आएंगी। बहुत कम लोगों को पता है कि साईं पल्लवी से पहले केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी भी देवी सीता के किरदार के लिए ऑडिशन दे चुकी थीं। फिर वह फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन सकीं? इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि साईं पल्लवी उनके हिसाब से ‘रामायण’ में देवी सीता के किरदार के लिए परफेक्ट हैं।
मैं और यश एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि वह ‘रामायण’ के लिए ऑडिशन दे चुकी थीं। उन्होंने कहा, ‘अब जैसा कि फिल्म की शूटिंग पहले से चल रही थी, मैं ये कह सकती हूं कि मैं मिली और स्क्रीन टेस्ट दिया। मुझे याद है कि मैंने तीन सीन्स को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया था। मुझे इसके लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। जब मैंने सुना कि यश रामायण का हिस्सा हैं और उसी वक्त केजीएफ 2 रिलीज हुई थी। फिल्म में हमारी जोड़ी हिट थी। मुझे लगा कि वह रावण बनेंगे और मैं देवी सीता, हम एक-दूसरे के खिलाफ खड़े जाएंगे।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!
केजीएफ 2 रिलीज के बाद शुरू हुआ ऑडिशन
श्रीनिधि शेट्टी ने आगे कहा, ‘फिल्म में मेरी और यश की जोड़ी को बहुत प्यार मिला। केजीएफ 2 की रिलीज के सिर्फ एक या दो महीने बाद रामायण का ऑडिशन शुरू हुआ। इसलिए मैंने सोचा कि लोग शायद मुझे और यश को एक-दूसरे के खिलाफ पचा नहीं पाएंगे। इसलिए कहीं न कहीं मैंने सोचा, हो सकता है या नहीं भी।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि साईं पल्लवी रामायण के लिए परफेक्ट विकल्प हैं। मैं उन्हें देवी सीता के किरदार में देखना पसंद करूंगी।’
श्रीनिधि शेट्टी का वर्कफ्रंट
केजीएफ एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘मैं हमेशा कहती हूं कि जब कुछ काम करता है, तो ये बहुत अच्छा होता है। जब कुछ नहीं होता है, तब भी अच्छा होता है। आपके लिए नए दरवाजे खुलते हैं।’ श्रीनिधि शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद एक्ट्रेस नानी स्टारर हिट: द थर्ड केस में नजर आएंगी।