---विज्ञापन---

Sridevi Talked About Harassment: इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार ने भी झेला था हैरेसमेंट, कहा था- ‘बहुत कुछ झेल चुकी हूं’

Sridevi Talked About Harassment: भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार रही श्रीदेवी भले ही आज हमारो बीच नहीं हो, लेकिन फिर भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाली श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में ही पौराणिक फिल्म ‘थुनाइवन’ से अपनी करियर की शुरूआत की […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 31, 2023 11:06
Share :
Sridevi Talked About Harassment
Sridevi Talked About Harassment

Sridevi Talked About Harassment: भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार रही श्रीदेवी भले ही आज हमारो बीच नहीं हो, लेकिन फिर भी लाखों दिलों पर राज करती हैं।

अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाली श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में ही पौराणिक फिल्म ‘थुनाइवन’ से अपनी करियर की शुरूआत की थीं। एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली श्रीदेवी ने 300 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण को पसंद आई ‘रॉकी और रानी’ की जोड़ी, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी झेला हैरेसमेंट

साथ ही वो अपने दौर की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्हें मेल एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा फीस मिलती थीं, लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब अभिनेत्री को हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था। इस बात को श्रीदेवी ने खुद कबूल भी किया था।

---विज्ञापन---

‘मैं जीवन में बहुत कुछ झेल चुकी हूं’- श्रीदेवी 

दरअसल, एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने खुद बताया था कि एक बार उनसे एक मेल एक्टर लगातार कुछ न कुछ बोल रहा था, जब वो उसे लगातार जवाब देती रहीं तो वो गुस्सा हो गया। फिर जब फिल्म में उसे जीप से श्रीदेवी का पीछा करना था तो उसने बदला लेने के लिए उनके पैर पर जीप चढ़ा दी। इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि “लोग सोचते हैं कि मैंने कुछ भी अनुभव नहीं किया है, लेकिन मैं जीवन में बहुत कुछ झेल चुकी हूं।”

1983 से 1993 तक रहा श्रीदेवी के करियर का स्वर्णिम काल

बताते चलें कि अपने समय में श्रीदेवी सबसे ताकतवर एक्ट्रेसेस में से एक थीं। हालांकि आज भी बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो उनकी जिंदगी के किस्सों के बारे में जानते हैं। सक्सेसफुल करियर के बाद भी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में हैरेसमेंट झेला था। इतना ही नहीं बल्कि 1983 से 1993 तक के समय को श्रीदेवी के करियर का स्वर्णिम काल कहा जाता है। यही वो दौर था जब उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं, जिससे उनके स्टारडम में भी खूब तरक्की हुई।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Jul 31, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें