---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पुलिस सम्मान के साथ होगा Sreenivasan का अंतिम संस्कार, केरल सरकार ने किया कंफर्म

Sreenivasan Funeral: मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्री निवासन के अंतिम संस्कार पर अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि अभिनेता का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 20, 2025 19:40
Sreenivasan
Sreenivasan. image credit- social media

Sreenivasan Funeral: मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्री निवासन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 69 साल की उम्र में अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. श्री निवासन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अब श्री निवासन के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि अभिनेता का अंतिम संस्कार कब होगा?

कब होगा श्रीनिवासन का अंतिम संस्कार?

दिवंगत अभिनेता श्रीनिवासन के अंतिम संस्कार की बात करें तो रविवार, 21 दिसंबर 2025 को अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे पुलिस सम्मान के साथ श्रीनिवासन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद केरल सरकार ने दी है. उदयमपेरूर, कंडानाड, एर्नाकुलम में अभिनेता का अंतिम संस्कार में होगा.

---विज्ञापन---

श्रीनिवासन के निधन से सरकार को गहरा दुख

सरकार के सचिव की ओर से कहा गया कि मशहूर अभिनेता श्रीनिवासन के निधन से सरकार को गहरा दुख पहुंचा है. अभिनेता ने कई पुरस्कार जीते और सिनेमा में खूब नाम कमाया. दिवंगत अभिनेता के सम्मान में जिला कलेक्टर से राज्य सरकार की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करने की व्यवस्था का अनुरोध किया गया है.

पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

इसके अलावा पुलिस आयुक्त को अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस सम्मान का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी मिली है कि श्रीनिवासन के पार्थिव शरीर को उनके आवास और बाद में टाउन हॉल ले जाया जाएगा, जिन्हें लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.

---विज्ञापन---

48 साल का करियर

इसके बाद सार्वजनिक दर्शन दोपहर 1 बजे होंगे और फिर अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता का करियर 48 साल का रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. श्रीनिवासन के काम को लोगों का बेहद प्यार मिलता है और उनकी फिल्मों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. अभिनेता के निधन के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री में ही शोक की लहर दौड़ गई. इतना ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स इमोशनल भी नजर आए. अभिनेता के जाने के बाद हर कोई अब उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Celina Jaitly क्या एक्टिंग में कमबैक का बना रही हैं प्लान? एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में मची है उथल-पुथल

First published on: Dec 20, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.