---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Squid Game के तीसरे सीजन का नया प्रोमो रिलीज, कब होगा सीरीज का प्रीमियर?

पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के तीसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब सीरीज के तीसरे सीजन पर बड़ा अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं कि आखिर ये अपडेट क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 10, 2025 21:32
Squid Game 3
‘स्क्विड गेम 3’ पर बड़ा अपडेट। image credit- instagram

पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का इंडिया में भी अपना एक अलग ही जलवा है। ये वो सीरीज है, जिसे लोग सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं। वहीं, अब इस पॉपुलर सीरीज का एक नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही ये वीडियो सामने आया, तो वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब पसंद किया। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है? और लोगों का इस पर क्या कहना है?

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘स्क्विड गेम 3’ का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने इसके कैप्शन में लिखा है कि 456 जानता है कि केवल एक ही कारण है। स्क्विड गेम सीजन 3 देखें, 27 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर। इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने लुटाया प्यार

इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिर्फ 17 दिन बचे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। तीसरे यूजर ने कहा कि इस बार कुछ अलग होने वाला है। एक और यूजर ने लिखा कि मजा आएगा। एक ने कहा कि ये एक कमाल की सीरीज है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। साथ ही कुछ लोगों ने दिल के इमोजी भी शेयर किए हैं।

2024 के आखिर में आया था दूसरा सीजन

गौरतलब है कि ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन साल 2024 के आखिर में रिलीज किया गया था। नए साल के खास मौके पर इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि उस वक्त सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर भी अपडेट दिया गया था।

तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार

बता दें कि इस सीरीज के दूसरे सीजन को आने में तीन साल लग गए, ऐसे में ये चर्चा हुई कि आखिर इतनी जल्दी कैसे सीरीज का तीसरा सीजन आ सकता है? उस वक्त हर कोई कंफ्यूज हो गया था कि सीरीज का तीसरा सीजन 2025 में आएगा या नहीं, लेकिन अब साफ हो गया है और सीरीज का तीसरा सीजन अपने प्रीमियर के बेहद करीब है।

यह भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee ने रिवील किया बेटे का चेहरा, गोपी बहू की गोद में नजर आया क्यूट Joy

 

First published on: Jun 10, 2025 07:49 PM

संबंधित खबरें