South Superstar Struggle: साउथ के पॉपुलर सुपरस्टार धनुष इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. धनुष की फिल्मों का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है और दर्शकों को उनकी फिल्में खूब पसंद भी आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनुष कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे. जी हां, एक्टर का सपना कुछ और ही था, जो पूरा नहीं हो सका. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर धनुष का क्या सपना था? आइए जानते हैं इसके बारे में…
क्या बोले धनुष?
सुपरस्टार धनुष ने हाल ही में अपने सपने के बारे में बात की है. ये तो सभी जानते हैं कि सुपरस्टार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धनुष ने अपने सपने के बारे में बताया. ये इवेंट कोयंबटूर में आयोजित हुआ था. इस दौरान धनुष ने कहा कि मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहता था.
शेफ बनना चाहते थे धनुष
धनुष ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता कि मुझे शेफ के ही किरदार क्यों मिलते हैं? मैं खाना बनाना चाहता था और एक शेफ बनना चाहता था. अभिनेता ने आगे कहा कि शायद मेरी ऐसी ही विश थी और यही वजह है कि मुझे इस तरह के रोल मिलते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ‘जगमे थांधीराम’ में पराठे बनाए हैं. इसके अलावा मैं ‘तिरुचित्रम्बालम’ में एक डिलीवरी बॉय रह चुका हूं.
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’
इतना ही नहीं बल्कि ‘रॉयन’ में मेरी एक फास्ट फूड की भी दुकान थी. इसके आगे अभिनेता ने फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म में मैं इडली बनाता हूं. मुझे हमेशा ही शेफ के रोल मिल जाते हैं और वो इसलिए क्योंकि मैं शेफ बनना चाहता था. धनुष की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर खूब लाइमलाइट में हैं.
यह भी पढ़ें- क्यों ट्रोल हो रहे Shraddha Kapoor के रूमर्ड बॉयफ्रेंड? Rahul Modi की हरकत पर भड़के फैंस