Sooraj Pancholi Injured: बॉलीवुड एक्टर्स के साथ एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला हुआ था, जिसमें एक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इसके बाद एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) हाल ही में हुए नेटफ्लिक्स इवेंट में खून में लथपथ नजर आए। उनकी उंगलियों से खून बहता देख फैंस भी घबरा गए थे। वहीं, अब एक्टर सूरज पंचोली के साथ भी भयानक हादसा हो गया है।
गलत समय पर हुए ब्लास्ट में जले सूरज पंचोली
बताया जा रहा है कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग करते हुए एक्टर सूरज पंचोली सेट पर हादसे का शिकार हो गए। ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ (Kesari Veer: Legend of Somnath) के सेट पर सूरज पंचोली के साथ एक्सीडेंट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक जरूरी एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे। दरअसल, एक्शन डायरेक्टर चाहते थे कि सूरज पंचोली खुद ये स्टंट परफॉर्म करें, जहां उन्हें ब्लास्ट और फायर के ऊपर से कूदना था। हालांकि, ब्लास्ट का समय थोड़ा जल्दी था और उनके पास ब्लास्ट हो गया।
सूरज पंचोली को कहां-कहां आई चोट?
काफी ज्यादा बारूद के इस्तेमाल की वजह से सूरज पंचोली की जांघें और हैमस्ट्रिंग बुरी तरह से जल गईं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सेट पर एक मेडिकल टीम पहले से मौजूद थी और उन्होंने एक्टर का तुरंत इलाज किया। डॉक्टरों की मदद से सूरज पंचोली अपने पैरों पर वापस खड़े हो पाए। इतना ही नहीं इसके बाद एक्टर ने शूटिंग भी की। कहा जा रहा है कि घायल होने के बावजूद सूरज पंचोली ने ब्रेक लेने से साफ मना कर दिया। उन्होंने अपना शेड्यूल भी पूरा किया।
यह भी पढ़ें: क्या ब्राइड बनने की तैयारी में हैं Mannara Chopra? Laughter Chefs 2 की कंटेस्टेंट ने खुद दिया हिंट
सूरज पंचोली ने घायल होने के बाद भी किया काम
ऐसी हालत में भी काम करके सूरज पंचोली ने एक्टिंग को लेकर अपना प्यार साबित कर दिया। अब एक्टर की बहादुरी और उनके डेडिकेशन की तारीफ हो रही है। सूरज पंचोली को लेकर फैंस टेंशन में भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ हुए हादसे की खबर सुनकर उनके चाहने वालों को काफी चिंता हो गई है। वहीं, जब सूरज ने शूटिंग की है तो मामला ज्यादा सीरियस नहीं होगा, नहीं तो वो शूटिंग बीच में ही रोक देते।