Sonu Sood Arrest Warrant: लुधियाना के न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट एक आपराधिक मामले में गवाह के तौर पर कई बार समन किए जाने के बावजूद अदालत में नहीं आने के बाद एक्टर के खिलाफ जारी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
किस मामले में फंसे एक्टर सोनू सूद
सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद कानूनी विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने अभिनेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये कदम उस समय उठाया गया जब सोनू सूद धोखाधड़ी के एक मामले में गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए थे। ये मामला लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना से जुड़ा है, जिन्होंने एक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब अदालत ने 10 फरवरी तक अभिनेता को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
एक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सोनू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन भेजा गया है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वो अभिनेता को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करें। अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘सोनू सूद को समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने गवाही देने से इंकार कर दिया। इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए।’
धोखाधड़ी केस में देनी थी गवाही
ये मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना के साथ जुड़े धोखाधड़ी के आरोप से जुड़ा हुआ है। खन्ना ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति मोहित शुक्ला ने उन्हें 10 लाख रुपये का चूना लगाया। खन्ना के मुताबिक उन्हें एक नकली ‘रिजिका कॉइन’ में निवेश करने के लिए बहलाया गया था और सोनू सूद को इस मामले में गवाही देनी थी। इस आरोप के बाद सोनू सूद को समन भेजा गया था, लेकिन वो सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हुए।
अगली सुनवाई 10 फरवरी को
सोनू सूद और उनकी कानूनी टीम की तरफ से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि अगली सुनवाई 10 फरवरी को तय की गई है और इस दिन अभिनेता को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। अगर सोनू सूद उस दिन भी कोर्ट में पेश नहीं होते, तो उनकी गिरफ्तारी संभव है।
यह भी पढ़ें: Loveyapa Movie Review: वैलेंटाइन वीक पर रोमांस-कॉमेडी का जबरदस्त डोज, कैसी है फिल्म की कहानी?