---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sonu Nigam के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पहलगाम आतंकी हमले का किया था जिक्र

बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को कन्नड़ गाने की रिक्वेस्ट करने से जोड़ दिया था। एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने ऐसा किया था, जिसके बाद अब गायक के खिलाफ एफआईआर हो गई है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 2, 2025 22:53
FIR Against Sonu Nigam
FIR Against Sonu Nigam

बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी एक टिप्पणी ने न सिर्फ लोगों को चौंका दिया, बल्कि एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। एक दर्शक द्वारा कन्नड़ गाना गाने की मांग पर गायक ने जो प्रतिक्रिया दी, वो अब सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय संगठनों तक का मुद्दा बन चुकी है।

पहलगाम आतंकी हमले का किया था जिक्र

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान एक फैन ने उनसे कन्नड़ गीत गाने की गुजारिश की थी, जिसे सोनू निगम ने अपमानजनक रूप में लिया और मंच से तीखी प्रतिक्रिया दे दी। उन्होंने कहा कि वो उस दर्शक के जन्म से पहले से ही कन्नड़ गाने गा रहे हैं। उन्होंने इसके आगे जोड़ा कि ‘यही कारण है कि पहलगाम हमला हुआ, इस तरह के रवैये की वजह से।’ इस बयान ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि इसमें हाल ही के आतंकी हमले को दर्शक के व्यवहार से जोड़ दिया गया।

---विज्ञापन---

सोनू निगम के खिलाफ हुई FIR 

इस टिप्पणी के बाद स्थानीय संगठनों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने गायक पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। कई लोगों का मानना है कि इतने गंभीर आतंकी हमले की तुलना किसी फैन की मांग से करना बेहद अनुचित और पीड़ादायक है। इसी को लेकर बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352(1), 352(2) और 353 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। ये धाराएं सार्वजनिक रूप से अपमान और अशांति भड़काने की कोशिश से संबंधित हैं।

---विज्ञापन---

घटना के बाद ईस्ट पॉइंट कॉलेज भी सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय संगठनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है और कार्यक्रम में ऐसे बयानों को अनुमति देने के लिए जवाबदेही की मांग की है।

सोनू निगम ने दी सफाई 

हालांकि, विवाद के बीच सोनू निगम ने अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद किसी भाषा या संस्कृति का अपमान करना नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि उनका कर्नाटक और कन्नड़ संगीत से पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘हर बार जब मैं कर्नाटक आता हूं, तो मुझे अपने घर जैसा लगता है’। सोनू ने ये भी बताया कि वो विदेशों में भी कम से कम एक कन्नड़ गीत जरूर गाते हैं।

सोनू निगम ने ‘मुगारु माले’, ‘मिलना’ और ‘गालिपता’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में अपनी आवाज दी है, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा था। उनका मानना है कि ये बयान एक पल की प्रतिक्रिया थी, न कि उनके विचारों का वास्तविक प्रतिबिंब।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान में पसरा मातम, Anil Kapoor की मां का हुआ निधन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 02, 2025 10:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें