Jalaj Dhir Death: सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेटे की जान चली गई है। एक हादसे ने डायरेक्टर और उनके परिवार से सब कुछ छीन लिया। ‘One Two Three’, ‘U Me Aur Hum’, ‘Krazzy 4’, ‘Atithi Tum Kab Jaoge?’, ‘Son of Sardaar’ और ‘Guest iin London’ जैसी फिल्में दे चुके अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को कम उम्र में अलविदा कह गए।
जलज धीर की मौत 23 नवंबर की सुबह हुई जब उनके दोस्त साहिल मेंधा कथित तौर पर नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। डायरेक्टर का बेटा कार में अपने तीन दोस्तों के साथ मौजूद था। आपको बता दें, जलज धीर को अपने पिता संग फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के लिए IFFI में शामिल होना था, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ बदलकर रख दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स नशे में था। खबरों की मानें तो कार 120-150 mph प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी और विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा पड़ी।
इस हादसे में न सिर्फ जलज बल्कि उनके एक और दोस्त सार्थक कौशिक की मौत हो गई। वहीं, जलज के दोस्त जिमी ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी और गाड़ी चला रहे दोस्त यानी साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जलज अपने दोस्तों संग घर पर थे और सुबह 3:30 बजे तक तीनों दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेल रहे थे। इसके बाद सभी लोग ड्राइव पर निकले, बांद्रा के डिनर के लिए रुके और करीब 4:10 बजे वो वापस लौट रहे थे, तभी साहिल ने कार का कंट्रोल खो दिया और इस दौरान जलज और सार्थक को गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: 26/11 Attack के सर्वाइवर का छलका दर्द तो रो पड़े अमिताभ, 21 साल के जवान की देखी दर्दनाक मौत
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है…