---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भाई, भाभी और मां की तरह बॉलीवुड में क्यों नहीं चला इस अभिनेत्री का जादू? जानें

Soha Ali Khan: सोहा अली खान बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मशहूर खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। बता दें कि सोहा अली खान अपने घर में भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का जमा नहीं और सोहा […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 26, 2023 13:10
Soha Ali Khan
Soha Ali Khan

Soha Ali Khan: सोहा अली खान बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मशहूर खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं।

बता दें कि सोहा अली खान अपने घर में भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का जमा नहीं और सोहा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Viral Video: सासू मां पर प्यार लुटाती नजर आई कियारा आडवाणी, फैंस ने दिए मजेदार कमेंट्स

Soha Ali Khan ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

सोहा की मां शर्मिला टैगोर 70-80 के दशक की बड़ी अदाकारा रही हैं। वहीं उनके भाई सैफ अली खान भी फिल्मों में सक्रिय हैं। तीन भाई-बहनों में सोहा सबसे छोटी हैं। सोहा ने दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद वो लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चली गईं। सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की है।

---विज्ञापन---

इस वजह से एक्ट्रेस ने बनाई सिनेमा से दूरी

साल 2004 में बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से सोहा अली खान ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ से कदम रखा। सोहा को पहचान फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली। साल 2006 में आई इस फिल्म के लिए सोहा को आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद बॉलीवुड में उनकी फिल्में कुछ खास न चल पाने की वजह से अभिनेत्री ने सिनेमा से दूरी बना ली।

कुणाल खेमू से सोहा ने की है शादी

निजी जिंदगी की बात करें तो सोहा अली खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता कुणाल खेमू से शादी रचा ली थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से एकदम दूरी बना ली। सोहा और कुणाल खेमू की एक प्यारी सी बेटी इनाया भी है। बेटी के पैदा होने के बाद फिलहाल सोहा फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर एक किताब भी लिखी है।

First published on: Jul 26, 2023 01:10 PM

संबंधित खबरें